ETV Bharat / state

गोडसे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़की कांग्रेस, भाजपा कर रही बचाव

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान से राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकते हुए बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. जबकि बीजेपी इस मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत के बचाव में कूद पड़ी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 3:55 PM IST

गोडसे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़की कांग्रेस

देहरादून: उत्तर प्रदेश में भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे पर दिए बयान से उत्तराखंड में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है तो वहीं भाजपा भी त्रिवेंद्र सिंह के बचाव में कूद पड़ी है.

करन माहरा ने साधा निशाना: उत्तर प्रदेश के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे को असली देशभक्त कहे जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पार्टी की रीति-नीति को दर्शाया है.

करण माहरा का यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़े गए सबसे बड़े आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन के खिलाफ काम किया था. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के बयानों से साफ पता चलता है कि इस वक्त देश गलत हाथों में है और जिस तरह से किसानों के आंदोलन को कुचला गया, पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का चीर हरण किया गया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें-खुद मलाई काट उत्तराखंड सरकार को चूना लगा रही हैं एविएशन कंपनियां, 70 करोड़ के नुकसान का अंदेशा

त्रिवेंद्र रावत को मांगनी चाहिए माफी: साथ ही उन्होंने प्रदेश के भी तमाम मुद्दों को गिनाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री सड़क पर लड़ रहे हैं. प्रदेश में बेटियों के साथ दुष्कर्म का अंकिता हत्याकांड जैसे बड़ा मामला सामने आया है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार मौन रही और अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से साफ हो गया है कि सरकार की रीति-नीति क्या है. उन्होंने कहा कि वह त्रिवेंद्र के इस बयान की भर्त्सना करते हैं और त्रिवेंद्र रावत को इस पर माफी मांगनी चाहिए.

बयान के बाद पार्टी बचाव में उतरी: वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा भी कूद पड़ी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद भाजपा उनके बचाव के लिए मैदान में उतर पड़ी है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के विचार का वह समर्थन नहीं करते हैं. इसके बावजूद आजादी के कई आंदोलनों में गोडसे का बढ़-चढ़कर भाग लेना और आजादी के प्रति समर्पित होना भी दिखाता है कि उन्होंने किस तरह से देशभक्ति दिखाई थी.
पढ़ें-त्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP माफी मांगे

त्रिवेंद्र सिंह ने क्या बयान दिया था: यूपी के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथू राम गोडसे को असली देशभक्त करार दिया था. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बेच रहे हैं.

गोडसे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़की कांग्रेस

देहरादून: उत्तर प्रदेश में भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे पर दिए बयान से उत्तराखंड में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है तो वहीं भाजपा भी त्रिवेंद्र सिंह के बचाव में कूद पड़ी है.

करन माहरा ने साधा निशाना: उत्तर प्रदेश के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे को असली देशभक्त कहे जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पार्टी की रीति-नीति को दर्शाया है.

करण माहरा का यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़े गए सबसे बड़े आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन के खिलाफ काम किया था. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के बयानों से साफ पता चलता है कि इस वक्त देश गलत हाथों में है और जिस तरह से किसानों के आंदोलन को कुचला गया, पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का चीर हरण किया गया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें-खुद मलाई काट उत्तराखंड सरकार को चूना लगा रही हैं एविएशन कंपनियां, 70 करोड़ के नुकसान का अंदेशा

त्रिवेंद्र रावत को मांगनी चाहिए माफी: साथ ही उन्होंने प्रदेश के भी तमाम मुद्दों को गिनाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री सड़क पर लड़ रहे हैं. प्रदेश में बेटियों के साथ दुष्कर्म का अंकिता हत्याकांड जैसे बड़ा मामला सामने आया है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार मौन रही और अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से साफ हो गया है कि सरकार की रीति-नीति क्या है. उन्होंने कहा कि वह त्रिवेंद्र के इस बयान की भर्त्सना करते हैं और त्रिवेंद्र रावत को इस पर माफी मांगनी चाहिए.

बयान के बाद पार्टी बचाव में उतरी: वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा भी कूद पड़ी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद भाजपा उनके बचाव के लिए मैदान में उतर पड़ी है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के विचार का वह समर्थन नहीं करते हैं. इसके बावजूद आजादी के कई आंदोलनों में गोडसे का बढ़-चढ़कर भाग लेना और आजादी के प्रति समर्पित होना भी दिखाता है कि उन्होंने किस तरह से देशभक्ति दिखाई थी.
पढ़ें-त्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP माफी मांगे

त्रिवेंद्र सिंह ने क्या बयान दिया था: यूपी के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथू राम गोडसे को असली देशभक्त करार दिया था. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बेच रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.