ETV Bharat / state

4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी एक हफ्ते की मोहलत - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इसे लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी नाराजगी है. यही वजह है कि अब उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है. उन्होंने सरकार को एक हफ्ते के भीतर ग्रेड पे पर शासनादेश जारी करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण लेने की चेतावनी दी है.

Grade Pay in Uttarakhand
उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 3:37 PM IST

देहरादूनः पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया जाता है और उसका शासनादेश जारी नहीं करती है तो ऐसे में उन्हें एक हफ्ते बाद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. इतना ही नहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदनहीन हो गई है. सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने से पीछे हट रही है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घोषणा के बावजूद अभी तक पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया गया है. जिससे पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बगैर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के प्रदेश के कोई मंत्री घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं, पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ग्रेड-पे न बढ़ाकर उनका उत्पीड़न कर रही है.

पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे मामले में CM धामी का बयान, व्यवस्था के तहत करेंगे काम

गौर हो कि पूर्व में उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 4600 ग्रेड पे (Uttarakhand Police Grade Pay) की घोषणा की थी. यह भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है और ना ही इसका जीओ जारी किया गया है. इतना ही नहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया.

ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड पे लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे पुलिसकर्मी, इतना होगा वेतन

इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के परिजनों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी, लेकिन मामले पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. अब सरकार के इस रवैये को देखते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. उन्होंने सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया और एक हफ्ते बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

देहरादूनः पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया जाता है और उसका शासनादेश जारी नहीं करती है तो ऐसे में उन्हें एक हफ्ते बाद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. इतना ही नहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदनहीन हो गई है. सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने से पीछे हट रही है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घोषणा के बावजूद अभी तक पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया गया है. जिससे पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बगैर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के प्रदेश के कोई मंत्री घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं, पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ग्रेड-पे न बढ़ाकर उनका उत्पीड़न कर रही है.

पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे मामले में CM धामी का बयान, व्यवस्था के तहत करेंगे काम

गौर हो कि पूर्व में उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 4600 ग्रेड पे (Uttarakhand Police Grade Pay) की घोषणा की थी. यह भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है और ना ही इसका जीओ जारी किया गया है. इतना ही नहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया.

ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड पे लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे पुलिसकर्मी, इतना होगा वेतन

इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के परिजनों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी, लेकिन मामले पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. अब सरकार के इस रवैये को देखते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. उन्होंने सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया और एक हफ्ते बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.