ETV Bharat / state

ड्यूटी से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया लाइन हाजिर - नदारद पुलिसकर्मी

निरीक्षण के दौरान एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी चेकिंग स्थल से नदारद होकर सड़क किनारे आग सेंकते पाए गए. पुलिस कर्मियों की लापरवाही से नाराज होकर एसएसपी ने सभी को तत्काल लाइन हाजिर होने का आदेश दिया है.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:27 PM IST

देहरादून: राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्त अभियान चला रखा है. इसी के चलते पुलिस प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी चेकिंग के नाम पर लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही है. इसी को लेकर एसएसपी ने सभी नदारद पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.

ड्यूटी से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.

दरअसल, मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी निरीक्षण के लिए प्रेमनगर नेशनल हाई-वे पहुंचे. इस दौरान एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी चेकिंग स्थल से नदारद होकर सड़क किनारे आराम से आग सेंकते पाए गए. पुलिस कर्मियों की लापरवाही से नाराज होकर एसएसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर नितेंद्र शर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल दिलबर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.

पढ़ें- देहरादून: MDDA के विकास कार्यों पर सॉफ्टवेयर रखेगा नजर, समय पर पूरे होंगे निर्माण

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तुंरत लाइनहाजिर किया जाएगा. उनका कहना है कि पिछले दिनों हुई संगीन वारदातों के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले के हर नाके और चौराहे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.

देहरादून: राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्त अभियान चला रखा है. इसी के चलते पुलिस प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी चेकिंग के नाम पर लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही है. इसी को लेकर एसएसपी ने सभी नदारद पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.

ड्यूटी से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.

दरअसल, मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी निरीक्षण के लिए प्रेमनगर नेशनल हाई-वे पहुंचे. इस दौरान एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी चेकिंग स्थल से नदारद होकर सड़क किनारे आराम से आग सेंकते पाए गए. पुलिस कर्मियों की लापरवाही से नाराज होकर एसएसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर नितेंद्र शर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल दिलबर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.

पढ़ें- देहरादून: MDDA के विकास कार्यों पर सॉफ्टवेयर रखेगा नजर, समय पर पूरे होंगे निर्माण

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तुंरत लाइनहाजिर किया जाएगा. उनका कहना है कि पिछले दिनों हुई संगीन वारदातों के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले के हर नाके और चौराहे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.

Intro:रात्रि चेकिंग में ड्यूटी छोड़ आग सेकने वाले तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसएसपी खुद देर रात तक अलग-अलग चेकिंग नाकों पर लगा रहे हैं गस्त, लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी, थाना चौकी प्रभारियों को बनाया गया जवाब दे।


देहरादून में इन दिनों लूट, हत्या,डकैती जैसे मामलों का आपराधिक ग्राफ जहां एकाएक बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के बजाय ...देहरादून थाना चौकी की पुलिस रात के समय सख्त दिशा निर्देशों के बावजूद सड़कों के नाको पर चेकिंग ड्यूटी के नाम आग सेकती अधिकारियों को नजर आ रही हैं। ताजा मामला थाना प्रेमनगर इलाके का है जहां पिछले कई दिनों से हत्या लूट जैसी वारदातों का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात प्रेमनगर नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान जब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी निरीक्षण के लिए पहुंचे तो एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी चेकिंग स्थल से नदारद होकर सड़क किनारे आराम से आग सकते मिले। ड्यूटी पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही भरी हरकत से नाराज एसएसपी ने तत्काल सबइंस्पेक्टर नितेंद्र शर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल दिलबर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल लाइन हाजिर होने का आदेश दिया।


Body:रात्रि चेकिंग के दौरान लापरवाह थाना प्रभारियों होगी सख्त कार्रवाई : एसएसपी

देहरादून में लगातार हो रहे अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा सभी थाना चौकी पुलिस प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कई थाना चौकियों में चेकिंग के नाम पर लापरवाही बरतने की शिकायतों के मद्देनजर एसएसपी लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में देर रात तक निरीक्षण तेरे निकल रहे हैं लेकिन कई स्थानों में लापरवाही भी देखी जा रही है।

इस मामले में एसएसपी के मुताबिक रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चैकिंग मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मामले में थाना चौकी पुलिस सहित अन्य टीम को को जवाब दें बनाकर कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने की हिदायत दी गई। एसएसपी के मुताबिक पिछले दिनों हुई संगीन वारदातों के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए देहरादून के हर नाके चौराहे पर सख्त निगरानी रखना आवश्यक हो गया है। ताकि संगीन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून


Conclusion:
Last Updated : Nov 13, 2019, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.