देहरादून: भारत इस समय दो लड़ाई लड़ रहा है. एक तो देश के अंदर कोरोना से जंग लड़ी जा रही है दूसरी चीन के साथ सीमा पर चल रहा तनाव. चीन के साथ बढ़ते हुए सीमा विवाद को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमांत जनपद चमोली और उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्रों का उत्तराखंड पुलिस अब दौरा करने जा रही है.
इस दौरान उत्तराखंड पुलिस, आईटीपीबी (भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) और सेना की मदद से बॉर्डर के सीमांत गांवों में जाएगी और वहां की मूल समस्याओं की जानकारी लेगी. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को आईटीबीपी और सेना की मदद से सीमांत गांवों में सुरक्षा की समीक्षा करने के भी आदेश दिए हैं.
पढ़ें- कोटद्वार: गृहक्लेश के चलते महिला ने खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
आईजी गढ़वाल कुमार ने कहा कि चमोली और उत्तरकाशी जिले के पुलिस प्रभारियों को स्थानीय जिला प्रशासन, आईटीबीपी और सेना के साथ सामंजस्य बैठाकर चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के गांव का दौरा करने के लिए कहा गया है. इस दौरान वे गांव में जाकर सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करेंगी. साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीणों की मूल समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र करें और उन समस्याओं को किस तरह से दूर किया जा सकता है इसकी लेकर एक योजना बनाए.