ऋषिकेश: देश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन की स्थिति में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का काम फिलहाल बंद है. वहीं यहां काम कर रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों के प्रति अमानवीय व्यवहार देखने को मिला. ठेकेदार द्वारा मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार के खाने के लिए राशन की व्यवस्था नहीं की गई. जिसके बाद मजदूर थाने पहुंच गए.
मामला संज्ञान में आते ही कोतवाल ने 110 मजदूर परिवारों को राशन पैकेज उपलब्ध करवाया. राशन पैकेज में आटा-चावल से लेकर मसाले और सब्जी आदि शामिल थे. वहीं मजदूर परिवारों के चेहरे राशन मिलते ही खिल उठे.
पढ़े: कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर काम करने वाले मजदूर परिवार को ठेकेदार द्वारा लॉकडाउन के चलते राशन की व्यवस्था नहीं की गयी. जिसके बाद सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश द्वारा 110 मजदूर परिवारों को राशन पैकेज वितरित किया गया.