देहरादूनः राजधानी देहरादून में बीती शाम रिस्पना पुल के समीप रेलवे फाटक के पास तब अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने अचानक एक बस पर छापा मारा. ये बस अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, जो यात्रियों को बिहार ले जा रही थी. वहीं, पुलिस को लंबे समय से इस डग्गामार बस की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे सीज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीते दिन रिस्पना पुल से पहले हरिद्वार बाईपास पर मौजूद रेलवे फाटक के पास देहरादून से बिहार जा रही यूपी नंबर की एक बस में सवार होने के लिए सैकड़ों यात्री पहुंचे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और वहां मौजूद सभी लोगों को वहां से तितर-बितर कर दिया.
यह भी पढ़ेंः विधायक कर्णवाल ने चैंपियन पर कसा तंज, कहा- 11 दिन बाद होंगे सलाखों के पीछे
पुलिस ने बताया कि बस का अवैध तरीके से संचालन हो रहा था. साथ ही पिछले लंबे समय से इस डग्गामार बस की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में मौके पर छापेमारी करते हुए इस बस को सीज कर दिया गया है. वहीं, इस पूरी कार्रवाई के दौरान परिवहन निगम का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था.