ऋषिकेश: लॉकडाउन के दौरान तफरीह करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है. ऋषिकेश पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 गाड़ियों को सीज किया है.
![Uttarakhand Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-police-action-photo-uk10005_24042020203736_2404f_1587740856_284.jpg)
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट
लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग पुलिस की बातों को अनसुना कर बिना वजह घूम रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया और बिना वजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 7 कारों और 9 बाइकों को सीज किया है.