ETV Bharat / state

सूबे में बारिश से हाहाकार, गौला नदी से गाय का सफल रेस्क्यू - Jal Police

प्रदेशभर में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. ऐसे में देहरादून स्थित रिस्पना नदी का पानी रविवार को 167 घरों में घुस गया. वहीं, नैनीताल में पहाड़ से एक गाय गौला नदी में गिर गई. जिसका जल पुलिस ले रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया.

etv bharat
जल पुलिस ने गाय का किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 7:46 PM IST

हल्द्वानी/देहरादून/रामनगर: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गौला नदी का स्तर बढ़ गया. एक गाय गौला नदी गिर गई थी. जल पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही गाय रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया है. वहीं देहरादून में लगातार बारिश के चलते नदियों का पानी घरों में पानी घुस गया. स्थानीय प्रशासन के आदेश पर पीड़ितों परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

काठगोदाम गौला बैराज में जल पुलिस ने आज गौला नदी में गिरी गाय का सफल रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना की जानकारी जल पुलिस को मिली. सूचना पाकर पहुंची जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को सकुशल बचा लिया.

राजधानी में 15 घटे से बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

वहीं, देहरादून में लगातार 15 घंटे से बारिश होने के कारण शहर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार से लगातार हुई बारिश के कारण भगत सिंह कॉलोनी, राजेश रावत कॉलोनी, डीएल रोड, नालापानी, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती चन्दर रोड, नैमी रोड, बस्ती में रिस्पना नदी का पानी घुस गया. इन बस्तियों में करीब 167 घरों को क्षति पहुंची है. घरों में रखा खाने-पीने का सामान, टीवी, फ्रिज, बिस्तर आदि खराब हो गए. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को चेक देने के लिए लेखपालों को चेक सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तोहफा, बकाए भुगतान के लिए 10 करोड़ का चेक जारी

एसडीएम सदर गोपाल बिनवाल ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने पर 167 घरों में पानी घुस गया था. इन घरों का मौके पर निरीक्षण कर लिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि संबंधित लेखपालों को चेक दे दिए हैं. इसके अलावा एक पक्का और दो कच्चे मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन लोगों को भी नियमानुसार सहायता दी जाएगी. कच्चे मकान के लिए 3200 रुपए तो पक्के मकान के लिए 5200 रुपए सहायता धनराशि देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सहित देश के 350 जिलों में बनेंगे आपदा मित्र, राहत-बचाव कार्यों में मिलेगी मदद

आज सुबह तेज बारिश से रामनगर और रानीखेत नेशनल हाईवे पर बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे पानी नाले में पानी बढ़ने वाहनों की लंम्बी कतारें लग गयी. वहीं, नाले में फंसे भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने यात्रियों को मास्क वितरित किए. पूर्व संगठन मंत्री ने कहा कि अब तक कुमाऊं क्षेत्र में 15 से 20 हज़ार मास्क बांटे जा चुके हैं.

हल्द्वानी/देहरादून/रामनगर: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गौला नदी का स्तर बढ़ गया. एक गाय गौला नदी गिर गई थी. जल पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही गाय रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया है. वहीं देहरादून में लगातार बारिश के चलते नदियों का पानी घरों में पानी घुस गया. स्थानीय प्रशासन के आदेश पर पीड़ितों परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

काठगोदाम गौला बैराज में जल पुलिस ने आज गौला नदी में गिरी गाय का सफल रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना की जानकारी जल पुलिस को मिली. सूचना पाकर पहुंची जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को सकुशल बचा लिया.

राजधानी में 15 घटे से बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

वहीं, देहरादून में लगातार 15 घंटे से बारिश होने के कारण शहर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार से लगातार हुई बारिश के कारण भगत सिंह कॉलोनी, राजेश रावत कॉलोनी, डीएल रोड, नालापानी, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती चन्दर रोड, नैमी रोड, बस्ती में रिस्पना नदी का पानी घुस गया. इन बस्तियों में करीब 167 घरों को क्षति पहुंची है. घरों में रखा खाने-पीने का सामान, टीवी, फ्रिज, बिस्तर आदि खराब हो गए. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को चेक देने के लिए लेखपालों को चेक सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तोहफा, बकाए भुगतान के लिए 10 करोड़ का चेक जारी

एसडीएम सदर गोपाल बिनवाल ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने पर 167 घरों में पानी घुस गया था. इन घरों का मौके पर निरीक्षण कर लिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि संबंधित लेखपालों को चेक दे दिए हैं. इसके अलावा एक पक्का और दो कच्चे मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन लोगों को भी नियमानुसार सहायता दी जाएगी. कच्चे मकान के लिए 3200 रुपए तो पक्के मकान के लिए 5200 रुपए सहायता धनराशि देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सहित देश के 350 जिलों में बनेंगे आपदा मित्र, राहत-बचाव कार्यों में मिलेगी मदद

आज सुबह तेज बारिश से रामनगर और रानीखेत नेशनल हाईवे पर बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे पानी नाले में पानी बढ़ने वाहनों की लंम्बी कतारें लग गयी. वहीं, नाले में फंसे भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने यात्रियों को मास्क वितरित किए. पूर्व संगठन मंत्री ने कहा कि अब तक कुमाऊं क्षेत्र में 15 से 20 हज़ार मास्क बांटे जा चुके हैं.

Last Updated : Aug 11, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.