ETV Bharat / state

देहरादून में आज होगी ड्रग्स के खिलाफ मैराथन, घर से निकलने से पहले ये रूट प्लान देख लें - भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन

देहरादून में रविवार यानी आज मैराथन 2022 का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स (Run For Unity Against Drugs) को लेकर आयोजित की जाएगी. इसमें 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मैराथन में भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. देहरादून पुलिस ने मैराथन को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है.

Run For Unity Against Drugs
देहरादून मैराथन
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 6:20 AM IST

देहरादून: शहर में आज रन फॉर यूनिटी और रन अगेन्स्ट ड्रग की थीम पर मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए ये मैराथन दौड़ आयोजित हो रही है. मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर इस साल 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही मैराथन के लिए रूट डाइवर्ट प्लान तैयार किया गया है.

30 अक्टूबर यानी आज सुबह होने वाली मैराथन दौड़ को दो भागों में बांटा गया है. यह दौड़ 10 किमी और 21 किमी की होगी. 10 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर पुलिस लाइन वापस जाएगी. साथ ही 21 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू होकर काठ बंगला तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर वापस पुलिस लाइन जाएगी.

मैराथन के लिए लक्ष्य सेन का संदेश

रिस्पना से ईसी रोड, प्रिन्स चौक, राजपुर रोड जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जाएंगे. आईएसबीटी से बल्लूपुर, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड जा सकते हैं. 30 अक्टूबर को होने वाली मैराथन के लिए देहरादून का ट्रैफिक रूट प्लान इस प्रकार रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के देहरादून में 30 अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन, 12 देशों के एथलीट लेंगे हिस्सा

देहरादून में आज का ट्रैफिक प्लान

  • धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा
  • सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जायेगा
  • एमकेपी, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक, रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड की ओर नहीं भेजा जायेगा
  • राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाइन में आ जा सकेंगे
  • आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नहीं भेजे जाएंगे
  • कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे
  • इन्द्र बाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे
  • पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे

    लक्ष्य सेन ने किया मैराथन में हिस्सा लेने का आह्वान: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लोगों से देहरादून में आज होने जा रही मैराथन दौड़ में भाग लेने का आह्वान किया है. लक्ष्य सेन ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित देहरादून मैराथन में हिस्सा लें. मैराथन में हिस्सा लेकर ड्रग फ्री उत्तराखंड बनाने में सहयोग दें.

देहरादून: शहर में आज रन फॉर यूनिटी और रन अगेन्स्ट ड्रग की थीम पर मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए ये मैराथन दौड़ आयोजित हो रही है. मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर इस साल 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही मैराथन के लिए रूट डाइवर्ट प्लान तैयार किया गया है.

30 अक्टूबर यानी आज सुबह होने वाली मैराथन दौड़ को दो भागों में बांटा गया है. यह दौड़ 10 किमी और 21 किमी की होगी. 10 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर पुलिस लाइन वापस जाएगी. साथ ही 21 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू होकर काठ बंगला तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर वापस पुलिस लाइन जाएगी.

मैराथन के लिए लक्ष्य सेन का संदेश

रिस्पना से ईसी रोड, प्रिन्स चौक, राजपुर रोड जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जाएंगे. आईएसबीटी से बल्लूपुर, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड जा सकते हैं. 30 अक्टूबर को होने वाली मैराथन के लिए देहरादून का ट्रैफिक रूट प्लान इस प्रकार रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के देहरादून में 30 अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन, 12 देशों के एथलीट लेंगे हिस्सा

देहरादून में आज का ट्रैफिक प्लान

  • धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा
  • सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जायेगा
  • एमकेपी, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक, रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड की ओर नहीं भेजा जायेगा
  • राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाइन में आ जा सकेंगे
  • आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नहीं भेजे जाएंगे
  • कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे
  • इन्द्र बाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे
  • पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे जाएंगे

    लक्ष्य सेन ने किया मैराथन में हिस्सा लेने का आह्वान: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लोगों से देहरादून में आज होने जा रही मैराथन दौड़ में भाग लेने का आह्वान किया है. लक्ष्य सेन ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित देहरादून मैराथन में हिस्सा लें. मैराथन में हिस्सा लेकर ड्रग फ्री उत्तराखंड बनाने में सहयोग दें.
Last Updated : Oct 30, 2022, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.