ETV Bharat / state

चेन स्नेचिंग की घटना के बाद देहरादून पुलिस हुई एक्टिव, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:10 AM IST

देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र में बीते दिनों मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूट (dehradun chain snatching case) ली थी. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

dehradun latest news
देहरादून कोतवाली पटेलनगर

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर (Dehradun Patelnagar Kotwali) क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला क्षेत्र में 16 जून को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूट (dehradun chain snatching case) ली थी. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है.

केदारपुर निवासी आशा देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 16 जून को अपनी बेटी के घर बंजारावाला जा रही थी. जैसे ही वह अपनी बेटी के घर के पास घरौंदा एनक्लेव पहुंची तो एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से आया और झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली. महिला ने बताया कि बदमाश ने हमला भी किया था. महिला द्वारा शोर मचाते हुए कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गया.

पढ़ें-चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित

जिसके बाद महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता आशा देवी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं.

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर (Dehradun Patelnagar Kotwali) क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला क्षेत्र में 16 जून को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूट (dehradun chain snatching case) ली थी. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है.

केदारपुर निवासी आशा देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 16 जून को अपनी बेटी के घर बंजारावाला जा रही थी. जैसे ही वह अपनी बेटी के घर के पास घरौंदा एनक्लेव पहुंची तो एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से आया और झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली. महिला ने बताया कि बदमाश ने हमला भी किया था. महिला द्वारा शोर मचाते हुए कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गया.

पढ़ें-चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित

जिसके बाद महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता आशा देवी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.