देहरादून: चारधाम यात्रा को सफल बनाकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं चारधाम यात्रा में सुरक्षा, यातायात को लेकर अन्य सुविधाओं के लिए अन्य विभागों से समन्वय बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलने वाली है. यातायात निदेशालय ने जाम से निपटने के लिए सीपीयू की 3 हॉक मोबाइल टीम की तैनाती की गई है.
गौर हो कि चारधाम यात्रियों को जाम के झाम से परेशान न होना पड़े इसके लिए, पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलने वाली है. यातायात निदेशालय ने जाम से निपटने के लिए सीपीयू की 3 हॉक मोबाइल टीम की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा में ऋषिकेश क्षेत्र को मिलाकर एक सर्किल बनाया गया है. जिसमें यातायात संबंधित विषयों और जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक टिहरी अस्मिता मंमगाई को गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है. ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए जनपद हरिद्वार से 1 यातायात निरीक्षक ,1 उपनिरीक्षक,1 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कनिष्ठ को 2 हॉक बुलेट मोटर साइकिल के साथ ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखेंगी.
पढ़ें-गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी, 6 मई को खुलेंगे कपाट
इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र में नियुक्त सीपीयू हॉक टीम का रूट निर्धारित किया जा रहा है. चारधाम यात्रा के लिए सीपीयू हॉक टीम नेपाली तिराहा-श्यामपुर फाटक-नटराज तिराहा-बस अड्डा-रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगी. वहीं दूसरी सीपीयू हॉक टीम चन्द्रभागा-ढालवाला-भद्रकाली-तपोवन-गरुड़चट्टी और तीसरी टीम तपोवन तिराहा-त्रिवेणीघाट-बैराज- एम्स-श्यामपुर फाटक पर तैनात रहेगी. वहीं निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने बताया कि चारधाम यात्रा और ऋषिकेश में जाम से निदान के लिए सीपीयू की 3 हॉक मोबाईल टीम की तैनाती की गई है. हॉक मोबाइल यातायात पुलिस की बुलेट मोबाइट टीम होती हैं, जिसमें एक उपनिरीक्षक व एक आरक्षी यातायात के आधुनिक उपकरणों के साथ नियुक्त रहते है.