देहरादून: सालों से दफ्तरों में आराम फरमा रहे पुलिसकर्मियों अब खबरदार हो जाए, क्योंकि जरूरत से ज्यादा ऑफिसों में तैनात पुलिसकर्मियों को अब फील्ड में भेजने कवायद की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही ये नया बदलाव देखने को मिलेगा. जिसकी शुरूआत राजधानी देहरादून से की जा रही है.
देहरादून एसएसपी और एसपी कार्यालय समेत अन्य पुलिस दफ्तरों में सालों से तैनात अधिकारियों और कर्मियों को अब फील्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, कुछ दफ्तरों में आवश्यकता से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है. ताकि उन्हें फील्ड में भेजा जा सकें और सुरक्षा-व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सकें.
पढ़ें- हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
पहले चरण में एसएसपी, एसपी, सर्कल ऑफिसर व एसपी ट्रैफिक सहित जिले के तमाम उन पुलिस दफ्तरों के कर्मचारियों को चिन्हित किया जाएगा, जो बिना जरूरत इन कार्यालयों में तैनात हैं. पहले चरण में देहरादून एसएसपी समेत अन्य कार्यालयों में तैनात 25 पुलिस कर्मियों को डेस्क ड्यूटी से हटाकर फील्ड में उतारा जा रहा है.
इस मामले में देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय समेत अन्य दफ्तरों के स्टाफ की समीक्षा की तो सामने आया कि डेस्क ड्यूटी पर कुछ अधिकारी और पुलिसकर्मी ऐसे तैनात है, जिनकी कार्य क्षमता में कोई सुधार नहीं आ रहा है, जो सालों से दफ्तरों में आराम फरमा रहे है.
इतना ही नहीं कई कार्यालयों में क्षमता से अधिक कर्मचारी वर्किंग ड्यूटी पर हैं. ऐसे में किसी को फालतू बैठाना का कोई औचित्य नहीं है. वहीं दूसरी तरफ थाने-चौकियों में फोर्स की किल्लत है. इसकी के चलते ये निर्णय लिया गया है, जिन दफ्तरों में जरूरत से ज्यादा स्टॉफ है उसे फील्ड में भेजा जाएगा.