देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार गठन से पहले दो आईपीएस सहित चार पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उधम सिंह नगर में एसएसपी की कमान संभाल रहे उपमहानिरीक्षक बरिंदर जीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून ट्रांसफर किया गया है. वहीं, अल्मोड़ा जनपद की एसएसपी आईपीएस मंजूनाथ टीसी को उधम सिंह नगर जनपद का नया एसएसपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो
वहीं, दूसरी ओर जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून ट्रांसफर किया गया है. उधर, देहरादून के क्षेत्रीय अभिसूचना में अपर पुलिस अधीक्षक PPS कैडर की रेनू लोहनी को अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस सेक्टर देहरादून ट्रांसफर किया गया है.