विकासनगर: पंजाबी कॉलोनी में 1 अक्टूबर को व्यापारी शिवनाथ सहगल के घर लूट की नीयत से घुसे और महिलाओं पर फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से तीनों आरोपियों का पता चला पाया है. जिनकी पहचान सिद्धार्थ चौधरी निवासी रामपुरा रणसुरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अभिनव चौधरी निवासी मुकुंदपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व साहिब निवासी खेड़ा मुगल थाना देवबंद जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है. इसमें से अभिनव चौधरी उर्फ विक्की और साहिब को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका गिरफ्तार
सीईओ विकासनगर वीरेंद्र दत्त उनियाल ने बताया कि फरार आरोपी सिद्धार्थ चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. बता दें कि, 1 अक्टूबर की रात शिवनाथ सहगल के घर का दरवाजा खुला था. जिसके बाद तीन बदमाश घर में घुसे और दरवाजा बंद करने पहुंची शिवनाथ की बेटी को तमंचे के बल पर अंदर ले गए. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के 10 दिन पहले तीनों आरोपी लक्षण में किसी बर्थडे पार्टी में मिले थे वहां सिद्धार्थ ने लूट की योजना बनाई थी. उन्होंने बताया कि विकासनगर में शिवनाथ के घर लूट करने से 15 से 20 लाख रुपए मिल सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यूपी के बदमाश और ड्रग तस्कर उत्तराखंड को बना रहे निशाना: यूपी के बदमाश आए दिन उत्तराखंड में अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बात चाहे हरिद्वार में बैंक रॉबरी की हो या फिर विकासनगर में लूट की कोशिश की, हर जगह यूपी के बदमाशों का हाथ सामने आ रहा है. खासकर सहारनपुर के बदमाशों ने देहरादून को सॉफ्ट टारगेट बना दिया है.
इसी तरह यूपी के ड्रग तस्कर भी उत्तराखंड में खूब पकड़े जा रहे हैं. कोई दिन ऐसा नहीं है जब नशीले पदार्थों के साथ ड्रग तस्कर न पकड़े जा रहे हों. इसके साथ ही यहां पकड़े जा रहे सेक्स रैकेट के तार भी यूपी से जुड़ते रहे हैं.