विकासनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. सोमवार को हरबर्टपुर पोंटा रोड पर हरिपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बीच पुलिस को बड़ी सफलता, 18 लाख की शराब बरामद
बता दें कि पकड़े गए शराब की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी महिंद्रा पिकअप वाहन से शराब की तस्करी कर रहे थे. तस्करों ने वाहन को मॉडिफाइ कर बनाई गई केबिन में शराब रखी हुई थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे शराब हरियाणा से लाकर देहरादून में पंचायत चुनाव को देखते हुए बेचने आए थे.
यह भी पढ़ें-शराब तस्करों के हौसले बुलंद, नहीं रुक रही तस्करी
वहीं, कोतवाल विकासनगर प्रदीप बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नशा तस्करों पर विशेष निगरानी की जा रही है.