देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक युवक के ऊपर पुलिस ने गुमराह करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है. बीते रोज युवक ने मारपीट और 50 हजार की नकदी लूटने को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मामले की हकीकत सामने आई. आरोपी युवक ने बताया कि शराब के नशे में उसने मारपीट और लूट की झूठी घटना बताई थी.
जानकारी के मुताबिक बीते देर रात चुक्कू मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय मुदस्सिर ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने कहा था कि कुछ लोग मारपीट कर 50 हजार रुपये और गले की चेन लूटकर ले गए हैं. मुदस्सिर की शिकायत के बाद थाना डालनवाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें कोई वारदात नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने मुदस्सिर से पूछताछ की, लेकिन युवक बार-बार अपने बयान को बदलता रहा.
ये भी पढ़ेंः दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, थाने पहुंचा मामला
वहीं, पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो मुदस्सिर ने शराब के नशे में होने की बात कही. साथ ही कहा कि वो नशे में था, जिस कारण उसने मारपीट और लूट से संबंधी गलत सूचना दी. थाना डालनवाला प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मुदस्सिर का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है. युवक के खिलाफ नशे का सेवन कर वाहन चलाने के आरोप में एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है. साथ ही वाहन भी सीज किया गया है. वहीं, झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.