ऋषिकशः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मुनिकी रेती थाना पुलिस अब सख्त हो गई है. पुलिस ने दिन के साथ ही अब रात में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया है. साथ ही 80 वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है.
दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकी रेती थाना पुलिस ने दिन के साथ-साथ अब रात को भी वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. पहले दिन चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 11 दोपहिया वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में सीज किए. जबकि, 6 नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन पर रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः अब टेंपो चालकों को शीशे पर ट्रैफिक इंचार्ज और आपातकालीन नंबर लिखना होगा अनिवार्य
इसके साथ ही पुलिस ने अभियान के तहत चार ई रिक्शा भी सीज किए. वहीं, 80 वाहनों के चालान कर 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने अपनी खास नजर बनाई हुई है. चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं, पूरे कार्रवाई के दौरान रात में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा.
ऋषिकेश इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चेकिंग अभियान जानकी पुल, शमशान घाट रोड, आस्था पथ, भरत घाट और में हाईवे पर चलाया गया. इस अभियान को चलाने का मुख्य मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि रात को अचानक चेकिंग अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.