ETV Bharat / state

बेवजह रात में सड़कों पर निकलने वालों की खैर नहीं! ऋषिकेश में 80 लोगों का चालान, 11 वाहन सीज

Traffic Rule Voilation अगर आप भी रात के समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अपना वाहन चलाते हैं तो सतर्क हो जाइए. बेवजह रात में सड़कों पर निकलने वालों पर मुनिकी रेती थाना पुलिस नजर रख रही है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 80 लोगों का चालान किया तो 11 दोपहिया वाहन भी सीज किए.

Challan of many People For Violating Traffic Rules
चालानी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 10:27 PM IST

ऋषिकशः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मुनिकी रेती थाना पुलिस अब सख्त हो गई है. पुलिस ने दिन के साथ ही अब रात में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया है. साथ ही 80 वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है.

Challan of many People For Violating Traffic Rules
रात में भी होगा चालान

दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकी रेती थाना पुलिस ने दिन के साथ-साथ अब रात को भी वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. पहले दिन चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 11 दोपहिया वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में सीज किए. जबकि, 6 नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन पर रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः अब टेंपो चालकों को शीशे पर ट्रैफिक इंचार्ज और आपातकालीन नंबर लिखना होगा अनिवार्य

इसके साथ ही पुलिस ने अभियान के तहत चार ई रिक्शा भी सीज किए. वहीं, 80 वाहनों के चालान कर 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने अपनी खास नजर बनाई हुई है. चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं, पूरे कार्रवाई के दौरान रात में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा.

ऋषिकेश इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चेकिंग अभियान जानकी पुल, शमशान घाट रोड, आस्था पथ, भरत घाट और में हाईवे पर चलाया गया. इस अभियान को चलाने का मुख्य मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि रात को अचानक चेकिंग अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकशः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर मुनिकी रेती थाना पुलिस अब सख्त हो गई है. पुलिस ने दिन के साथ ही अब रात में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया है. साथ ही 80 वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है.

Challan of many People For Violating Traffic Rules
रात में भी होगा चालान

दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकी रेती थाना पुलिस ने दिन के साथ-साथ अब रात को भी वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. पहले दिन चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 11 दोपहिया वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में सीज किए. जबकि, 6 नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन पर रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः अब टेंपो चालकों को शीशे पर ट्रैफिक इंचार्ज और आपातकालीन नंबर लिखना होगा अनिवार्य

इसके साथ ही पुलिस ने अभियान के तहत चार ई रिक्शा भी सीज किए. वहीं, 80 वाहनों के चालान कर 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने अपनी खास नजर बनाई हुई है. चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं, पूरे कार्रवाई के दौरान रात में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा.

ऋषिकेश इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चेकिंग अभियान जानकी पुल, शमशान घाट रोड, आस्था पथ, भरत घाट और में हाईवे पर चलाया गया. इस अभियान को चलाने का मुख्य मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि रात को अचानक चेकिंग अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.