ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, एक करता था ठगी तो दूसरा चेन स्नैचिंग - चेन स्नैचिंग में दो गिरफ्तार

देहरादून में दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है. जेवरात के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने का गिरफ्तार हुआ है. जबकि, चेन स्नैचिंग में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है. उसके साथी ही तलाश की जा रही है.

शातिर
शातिर
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:04 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना पुलिस ने नए जेवरात बनाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, बंसत विहार थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग करते हुए दो आरोपियों में से एक आरोपी को धर दबोचा. जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

क्या था मामला

बीती 13 अक्टूबर 2019 को सरोप सिंह चौधरी ग्राम अंबीवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी की पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनाने के लिए प्रेम नगर बाजार स्थित नेगी ज्वेलर्स को 80 हज़ार नकद दिए थे, वहीं, जेवरात बनाकर ना देने और धनराशि लेकर भाग जाने के संबंध में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी.

जिसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी. इसी दौरान जानकारी आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी नए जेवरात बनाने के नाम पर धनराशि और पुराने जेवरात लिए जाने संबंधी शिकायतें मिली.

थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहा जय प्रकाश नेगी को रांगढ़वाला के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी DNA टेस्ट के लिए तैयार- सीएम रावत

वहीं, दूसरा मामला चेन-स्नैचिंग से जुड़ा है. वारादात को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को आज बसंत विहार पुलिस ने चैन लूट की घटना करते हुए मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी का साथी मोके से फरार हो गया. फरार आरोपी के खिलाफ पहले भी रानीपोखरी में मुकदमे दर्ज है.

शनिवार को सीमा निवासी आरकेडिया टी-स्टेट सुबह अपने दफ्तर के लिये पैदल-पैदल जा रही थी, जैसे ही वह बनियावाला जूनियर हाईस्कूल के पास पहुंची. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने पता पूछने के बाद महिला रोका और उसकी गले की चेन लूटकर भागने लगे.

वहीं, चीता पुलिस ने जब स्कूटी सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे व्यक्ति रवि को पब्लिक की सहायता से पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि, उसका साथी स्कूटी छोड़ मौके से जंगल की ओर फरार गया.

थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया की पीड़िता सीमा की तहरीर पर पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा. वहीं, आरोपी के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं.

देहरादून: प्रेमनगर थाना पुलिस ने नए जेवरात बनाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, बंसत विहार थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग करते हुए दो आरोपियों में से एक आरोपी को धर दबोचा. जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

क्या था मामला

बीती 13 अक्टूबर 2019 को सरोप सिंह चौधरी ग्राम अंबीवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी की पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनाने के लिए प्रेम नगर बाजार स्थित नेगी ज्वेलर्स को 80 हज़ार नकद दिए थे, वहीं, जेवरात बनाकर ना देने और धनराशि लेकर भाग जाने के संबंध में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी.

जिसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी. इसी दौरान जानकारी आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी नए जेवरात बनाने के नाम पर धनराशि और पुराने जेवरात लिए जाने संबंधी शिकायतें मिली.

थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहा जय प्रकाश नेगी को रांगढ़वाला के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी DNA टेस्ट के लिए तैयार- सीएम रावत

वहीं, दूसरा मामला चेन-स्नैचिंग से जुड़ा है. वारादात को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को आज बसंत विहार पुलिस ने चैन लूट की घटना करते हुए मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी का साथी मोके से फरार हो गया. फरार आरोपी के खिलाफ पहले भी रानीपोखरी में मुकदमे दर्ज है.

शनिवार को सीमा निवासी आरकेडिया टी-स्टेट सुबह अपने दफ्तर के लिये पैदल-पैदल जा रही थी, जैसे ही वह बनियावाला जूनियर हाईस्कूल के पास पहुंची. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने पता पूछने के बाद महिला रोका और उसकी गले की चेन लूटकर भागने लगे.

वहीं, चीता पुलिस ने जब स्कूटी सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे व्यक्ति रवि को पब्लिक की सहायता से पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि, उसका साथी स्कूटी छोड़ मौके से जंगल की ओर फरार गया.

थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया की पीड़िता सीमा की तहरीर पर पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा. वहीं, आरोपी के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.