ETV Bharat / state

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर 'मर्यादा' भूले पर्यटक, पुलिस ने सिखाया सबक - उत्तराखंड पुलिस मिशन मर्यादा

धर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे या फिर सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है. इसके तहत ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गंगा किनारे हुक्का पी रहे थे.

tourist smoking hookah
हुक्का पीते तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:37 PM IST

ऋषिकेशः त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक रूप से हुक्का गुड़गुड़ाना तीन लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में तीन पर्यटकों को गिरफ्तार किया हैं. तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर तीन लोग हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां पर तीन लोग हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर अपने साथ चौकी ले आई. सभी आरोपी दिल्ली के बताए जा रहे हैं.

हुक्का पीने वाले तीन लोग गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः अब धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर बनाए रखनी होगी 'मर्यादा', एक्शन में पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने लोगों और पर्यटकों से तीर्थ नगरी की मर्यादा को बनाए रखने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी तीर्थनगरी ऋषिकेश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो उसके खिलाफ संख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों जेल भी हवा भी खानी पड़ सकती है.

उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने त्रिवेणी घाट पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मर्यादा तोड़ने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी के दबाव में आकर इस प्रकार की हरकतें करने वालों को कतई छूट न दें.

ये भी पढ़ेंः 'मर्यादा' से चल रहा उत्तराखंड पुलिस का OPERATION, 79 लोगों के कटे चालान

गौर हो कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर तीर्थ नगरी में 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है. इसके तहत सार्वजनिक और गंगा किनारों पर खुलेआम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ऋषिकेशः त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक रूप से हुक्का गुड़गुड़ाना तीन लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में तीन पर्यटकों को गिरफ्तार किया हैं. तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर तीन लोग हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे है. सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां पर तीन लोग हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर अपने साथ चौकी ले आई. सभी आरोपी दिल्ली के बताए जा रहे हैं.

हुक्का पीने वाले तीन लोग गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः अब धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर बनाए रखनी होगी 'मर्यादा', एक्शन में पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने लोगों और पर्यटकों से तीर्थ नगरी की मर्यादा को बनाए रखने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी तीर्थनगरी ऋषिकेश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो उसके खिलाफ संख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों जेल भी हवा भी खानी पड़ सकती है.

उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने त्रिवेणी घाट पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मर्यादा तोड़ने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी के दबाव में आकर इस प्रकार की हरकतें करने वालों को कतई छूट न दें.

ये भी पढ़ेंः 'मर्यादा' से चल रहा उत्तराखंड पुलिस का OPERATION, 79 लोगों के कटे चालान

गौर हो कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर तीर्थ नगरी में 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है. इसके तहत सार्वजनिक और गंगा किनारों पर खुलेआम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.