देहरादून/पौड़ीः कोतवाली डालनवाला पुलिस ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन की जेब से हजारों रुपए चुराने वाले आरोपी को दबोच (Police Arrested Thief) लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से नकदी भी बरामद कर ली गयी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 12 सितंबर को उदित वर्मा निवासी क्रिसाला चौक एसडी रोड ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि वो राजपुर रोड पर स्थित स्पीड वे पेट्रोल पंप में सेल्समैन का कार्य करता है. बीती 11 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 36,500 रुपए चुरा (Petrol Pump Salesman money stolen) लिए. सेल्समैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही आरोपी की गिफ्तारी के लिए टीम का गठित की.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी फोटो और पैंफलेट निकालकर स्थानीय लोगों और मुखबिर को दिखाए. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी का नाम अंशु है, जो आर्य नगर ब्लॉक 2 में रहता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार (Dehradun Thief Arrest) कर लिया.
कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट (Kotwali Dalanwala incharge NK Bhatt) ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मोबाइल खरीदना चाहता था. जिस कारण उसने सैल्समेन के जेब से रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. उसने रुपए घर के पास ही एक झाड़ी में छुपा रखे थे. आरोपी की निशानदेही पर 36,500 रुपए बरामद कर लिये गये हैं.
पौड़ी में चोर गिरफ्तारः पौड़ी जिले में चोरों को हौसले बुलंद हैं. कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोर ने एक व्यक्ति से 1,46,000 की धनराशि उड़ा ली. पुलिस के अनुसार, पीड़ित पोस्ट ऑफिस में आरडी जमा करवाने जा रहा था. तभी अज्ञात चोरों से उसके साथ से बैग ही साफ कर लिया. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा फरार चल रहा है.