देहरादून: जमीन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी को नयागांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर 2020 को मोहम्मद अली निवासी जमनपुर ने थाने में शिकायत दी थी. शिकायत में अली ने बताया था कि सितंबर 2020 में उसकी मुलाकात मोहम्मद अजमद से मुलाकात हुई थी. मोहम्मद अजमद ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया था और कहा था कि उसे झाझरा में दस बीघा जमीन दिलाने की बात कही थी.
पढ़ें- देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास
झाझरा में दस बीघा जमीन के नाम पर अजमद ने अली से 78 लाख रुपए लिए थे, लेकिन जब जमीन की रजिस्ट्री कराने का समय आया तो अजमद और उसके साथी टाटमटोल करने लगे. इसके बाद अली ने अजमद के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी कि उनसे अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है और झाझरा में दस बीघा जमीन दिलाने के नाम 78 लाख रुपए ठग की है.
अली की तहरीर पर पुलिस ने अजमद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. तभी से अजमद फरार चल रहा था. थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन के बाद थाना स्तर पर वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनायी गयी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार सुबह को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद अजमद को नयागांव से गिरफ्तार किया गया है.