डोईवाला: दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण (kidnapping of minor girls) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों नाबालिगों को बिहार ले जाना चाहता है, इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गौर हो कि बृहस्पतिवार को लाल तप्पड़ चौकी में एक व्यक्ति ने लिखित तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 13 साल और 10 साल की नाबालिक बेटियों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया है.तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी. पुलिस ने ऋषिकेश के श्यामपुर फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति राजकुमार पुत्र काशी महतो को धर दबोचा और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया. डोईवाला कोतवाल मनोज मेनवाल ने बताया कि आरोपी राजकुमार (35) निवासी महमूदपुर गोपालगंज बिहार, हाल निवास शीशम झाड़ी मुनी की रेती ऋषिकेश में रहता है.
पढ़ें-नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, 13 साल की मासूम को लेकर हुआ था फरार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में उत्तराखंड आया था और वर्तमान में मुनी की रेती में किराए के मकान पर रह रहा था. काम की तलाश में इधर-उधर घूमने के दौरान जब वह डोईवाला से वापस मुनी की रेती की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में उसे दो बच्चियां जाती हुई दिखाई दी. उसने सोचा कि वह इन बच्चों का अपहरण कर किसी तरह बिहार ले जाएगा और वहां बेच कर उसे अच्छे पैसे मिल जाएंगे और उसने दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया.
पढ़ें-देहरादून में गुमशुदा बच्चे के परिजनों का हंगामा, टायर फूंककर रास्ता किया जाम
लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने बच्चियों को डराया धमकाया और अपने साथ ले गया. वहीं आरोपी ने बताया कि वह बच्चियों को मुनी की रेती में अपने किराए के मकान में रखने की प्लानिंग कर रहा था और मामला शांत होने के बाद बिहार ले जाने के बारे में सोच रहा था. लेकिन पुलिस ने इससे पहले श्यामपुर फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.