ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बीती चार फरवरी को तीर्थ नगरी में अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. अब पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब के साथ तस्करों को पकड़ा है.
ऋषिकेश में अवैध शराब के कारोबार की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन अमला सतर्क हो गया. आज चंद्रेश्वर नगर और शांति नगर के साथ-साथ कई क्षेत्रों में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस टीम ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं समेत कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः ऋषिकेश: दर्जनों माध्यमिक विद्यालय के भवन आज भी जर्जर, बड़े हादसे के इंतजार में शिक्षा विभाग
अवैध शराब के खिलाफ अभियान में ऋषिकेश पुलिस टीम ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. शराब की कीमत लगभग एक लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला और देसी शराब के साथ भी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.