ऋषिकेश: पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोरोनाकाल में भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं ऋषिकेश मनसा देवी तिराहे के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए स्मैक की कीमत बाजार में करीब 80 हजार रुपए आंकी जा रही है.पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वे महंगे दामों पर पर्यटकों को स्मैक सप्लाई करता था.
पढ़ें:एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया, जिला प्रशासन ने निर्धारित की दरें
उप निरीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि तस्करी में उपयोग कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.