देहरादून: जिले में नए कप्तान की तैनाती के बाद अवैध खनन को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. आज दूसरे दिन भी पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा. जिसमें पुलिस द्वारा अबतक 44, 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
पुलिस द्वारा चलाए गये चेकिंग अभियान में पुलिस टीम द्वारा 27 डंपर, 9 ट्रैक्टर ट्रॉली, 127 दोपहिया ओर चारपहिया वाहनों को सीज किया गया. साथ ही पुलिस ने 44, 850 रुपए का जुर्माना भी वसूला. बता दें कि एसएसपी द्वारा जनपद में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गये हैं.
- विकास नगर थाना- एक डंपर ओवरलोडिंग में डाकपत्थर से सीज किया गया.
- सहसपुर थाना- 6 ओवर लोडिंग डंपर और एक बिना कागज का डंपर सीज किया गया.
- नेहरू कॉलोनी थाना- एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोडिंग में सीज की गई, साथ ही 29 वाहनों से 2900 रुपए जुर्माना वसूला गया.
- पटेल नगर थाना- खनन का एक अवैध डंपर सीज किया गया और चार बिना लाइसेंस के डंपर सीज किए गए.
- डोइवाला थाना- 13 डंपर ओवर लोडिंग में सीज किए गए और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन में सीज करने का काम किया.
- रायपुर थाना- एक डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन करते हुए सीज किए गई.
- थाना ऋषिकेश क्षेत्र में एमवी एक्ट के तहत 103 वाहनों को सीज किया गया.
- थाना रायवाला क्षेत्र में ट्रक और डंपर ओवरलोडिंग में सीज किए गए. साथ ही 185 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया.
- थाना डालनवाला क्षेत्र में 115 वाहनों का चालान किया गया. जिसमें 17650 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
- थाना वसंत विहार क्षेत्र में 60 वाहनों के चालान कर 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया.
- थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में 33 वाहनों के चालान कर 4400 रुपए जुर्माना वसूला गया.
- थाना मसूरी क्षेत्र के तहत 19 वाहनों के चालान कर 3500 जुर्माना वसूला गया.
- थाना कैंट क्षेत्र के तहत 42 वाहनों के चालान कर 7000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं छह वाहन सीज किए गए.
- थाना रानीपोखरी क्षेत्र के तहत 27 वाहनों से 2900 रुपए का चालान वसूला गया.