देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में पुलिस निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीम राज्य में अवैध मादक पदार्थ, चुनाव प्रभावित करने से संबंधित मामले, अवैध हथियार, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत गैर जमानती वारंट जैसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है.
धन बल पर नजरः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में चुनाव प्रभावित करने वाले नगदी सामग्रियों की धरपकड़ के लिए FST (फ्लाइंग स्कॉट टीम) की 466 और SST (स्टैटिक सर्विस लांस) की 519 टीमें बनाई गई है. इन टीमों ने 1 हफ्ते के भीतर 8 लाख 52 हजार से अधिक की नकदी पकड़ी है.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री विधानसभा: BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त, AAP ने झोंकी ताकत
शराब के साथ 270 लोगों की गिफ्तारीः प्रदेश में जब से आचार संहिता लागू हुई है, तब से अभी तक 8,177 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 41 लाख 85 हजार 966 से अधिक आंकी गई है. इतना ही नहीं अवैध शराब के मामलों में एक हफ्ते के भीतर 260 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही 270 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ड्रग्स के साथ 59 तस्कर गिरफ्तारः बीते 1 हफ्ते के दरमियान मादक पदार्थों की तस्करी में धरपकड़ कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ 7 लाख 22 हजार से अधिक का ड्रग्स बरामद किया जा चुका है. इस कार्रवाई के दौरान 53 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जबकि, 59 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अवैध हथियारों के साथ 68 आरोपी गिरफ्तारः चुनाव आचार संहिता नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए बीते 1 हफ्ते के भीतर 59 अवैध हथिायार समेत 35 कार्टिज पकड़े गए हैं. इस दरमियान आर्म्स एक्ट के तहत 68 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई.
3037 लोगों के खिलाफ पाबंद की कार्रवाईः विधानसभा चुनाव के दरमियान अराजकता, सांप्रदायिक हिंसा, अपराधिक गतिविधि और चुनाव को प्रभावित करने जैसे मामलों में आशंकित रहने वाले अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों पर भी पाबंद की कार्रवाई की गई है. इस दरमियान रोकथाम कार्रवाई के तहत 107/116 में अभी तक 2434 केस में 3037 लोगों को पाबंद (Bound Down) किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया अवैध खनन का आरोप, दूसरे को टिकट देने की मांग
उत्तराखंड में 62 फीसदी से अधिक लाइसेंसी हथियार जमाः प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर अभी तक 56,582 लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जा चुके हैं. यानी प्रदेश भर में 62.83% लाइसेंसी हथियार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जमा कराए हैं.
भारी संख्या में गैर जमानती वारंट की तामीलः 9 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक चुनाव आचार संहिता निर्देशानुसार राज्य भर में गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े मामलों में 688 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं. हालांकि अभी 460 NBWs से संबंधित कार्रवाई लंबित है. इन सब भी कार्रवाई जारी है.
अपराधियों पर गैंगस्टर के 12 मुकदमे नए दर्जः चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत एहतियातन गंभीर किस्म के संगठित अपराध करने वाले क्रिमिनलों पर कार्रवाई किया जा रहा है. बीते 1 हफ्ते के दरमियान 12 गैंगस्टर के नए मुकदमे दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं नए दर्ज गैंगस्टर मुकदमों में 35 आरोपी बनाए गए हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.