ETV Bharat / state

PMO ने बिल्लू वाल्मीकि की शिकायत का लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश - mussoorie news

मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को बिल्लू वाल्मीकि के मामले का संज्ञान लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं.

बिल्लू वाल्मीकि
बिल्लू वाल्मीकि
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 1:21 PM IST

मसूरी: देहरादून के मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को बिल्लू वाल्मीकि के मामले का संज्ञान लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता को जवाब देने के साथ कार्रवाई को पोर्टल में अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि, यूकेडी के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर हमला करने पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट 1/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा पालिकाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद बिल्लू वाल्मीकि द्वारा पूरे मामले की शिकायत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से की थी. जिसका प्रधानमंत्री कार्यलाय ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन नाम के शख्स ने बिल्लू वाल्मीकि पर शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गालीगलौज, अभद्रता करने का आरोप लगाया था. अर्जुन की शिकायत पर बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बिल्लू वाल्मीकि द्वारा मसूरी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान पर आकर उन पर जानलेवा हमला कर उनको गैस से जलाने की कोशिश की थी.

वहीं उनको लेकर अनुसूचित शब्दों का प्रयोग किया गया था. इस पूरी घटना में बिल्लू वाल्मीकि गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनका उपचार उप जिला चिकित्सालय में कराया गया. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट 1/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की दी है.

पढ़ें: UKD प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर जानलेवा हमला, मसूरी पालिका अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

बिल्लू वाल्मीकि का कहना है कि एससी-एसटी मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए, लेकिन पालिका अध्यक्ष को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं अर्जुन द्वारा बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ पालिका अध्यक्ष से अभद्रता कर उनके साथ हाथापाई करने पर पुलिस ने बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 353, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी: देहरादून के मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को बिल्लू वाल्मीकि के मामले का संज्ञान लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता को जवाब देने के साथ कार्रवाई को पोर्टल में अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि, यूकेडी के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर हमला करने पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट 1/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा पालिकाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद बिल्लू वाल्मीकि द्वारा पूरे मामले की शिकायत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से की थी. जिसका प्रधानमंत्री कार्यलाय ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन नाम के शख्स ने बिल्लू वाल्मीकि पर शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गालीगलौज, अभद्रता करने का आरोप लगाया था. अर्जुन की शिकायत पर बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बिल्लू वाल्मीकि द्वारा मसूरी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान पर आकर उन पर जानलेवा हमला कर उनको गैस से जलाने की कोशिश की थी.

वहीं उनको लेकर अनुसूचित शब्दों का प्रयोग किया गया था. इस पूरी घटना में बिल्लू वाल्मीकि गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनका उपचार उप जिला चिकित्सालय में कराया गया. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट 1/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की दी है.

पढ़ें: UKD प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर जानलेवा हमला, मसूरी पालिका अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

बिल्लू वाल्मीकि का कहना है कि एससी-एसटी मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए, लेकिन पालिका अध्यक्ष को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं अर्जुन द्वारा बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ पालिका अध्यक्ष से अभद्रता कर उनके साथ हाथापाई करने पर पुलिस ने बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 353, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.