ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 7 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा बदल दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश मंत्री, सांसदों की तारीफ भी की.
ऋषिकेश एम्स में 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की और उनको 'मेरे मित्र' कहकर संबोधित भी किया. संबोधन के बाद धामी की पीठ भी थपथपाई. पीएम मोदी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. पानी की कनेक्टिविटी को लेकर भी उत्तराखंड में हालात बहुत सुंदर हैं. यहां की महिलाओं को इससे बहुत सहायता मिली है और उनका जीवन आसान बन रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2019 से पहले 1,20,000 लोगों के घरों में जल जीवन मिशन के तहत पानी था. लेकिन अब 2 सालों के अंदर 7,10,000 से अधिक लोगों के पास पानी के कनेक्शन अपने खुद के हैं.
CM धामी की पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ: मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने धामी की पीठ थपथपाई. अजय भट्ट को नमस्ते कर उसके बाद धन सिंह रावत को भी आशीर्वाद दिया और पीठ थपथपाई.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है
दशकों की उपेक्षा से देवभूमि को निकालने का प्रयासः पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत भी महिलाओं को मजबूत किया गया है. उज्ज्वला योजना के तहत भी महिलाओं का सम्मान किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की योजना का लाभ उत्तराखंड सरकार की बदौलत प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन और युवाओं को भी मिलने लगा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम दशकों की उपेक्षा से देवभूमि को निकालने का बहुत ईमानदारी से पूरी गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं. बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बनने के बाद वीरान पड़े गांव फिर से आबाद होने लगे हैं.
उत्तराखंड सरकार में युवा उत्साह के भरपूर टीमः पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में मेरी यहां के युवाओं से, किसानों से कई बार बातचीत हुई है. जब वह बताते हैं कि उनके घर सड़क पहुंच चुकी है. अब उन्होंने होम स्टे खोल दिया है, तो मन को बहुत संतुष्टि मिलती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए इन्फ्रास्ट्रक्चर से कृषि, पर्यटन, तीर्थाटन और युवाओं, उद्योगों के लिए अनेक नए अवसर खुलने वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां उत्तराखंड सरकार में युवा उत्साह से भरपूर की टीम है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा संपन्न, बोले- देवभूमि ने उनके जीवन की धारा बदली
डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी देने वाला हैः पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा. तब उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर होगा, ये तय करने, उसके लिए जुड़ जाने का यही सही समय है. केंद्र में जो सरकार है, वह उत्तराखंड की नई टीम को पूरी मदद दे रही है. केंद्र और राज्य सरकार के सक्षम प्रयास यहां के सपनों को पूरा करने का बहुत बड़ा आधार हैं. विकास का यही डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी देने वाला है.