ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश क्यों नहीं आ सकते बिग बी? प्रधानमंत्री मोदी ने दे दिया यहां आने का न्योता - सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

PM Modi React on Amitabh Bachchan Desire to Visit Kailash Parvat पीएम मोदी के पिथौरागढ़ के आदि कैलाश के दर्शन के बाद यह स्थान अब फेमस होता जा रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कैलाश पर्वत की खासियतें बताई हैं, इसके साथ ही उन्होंने कैलाश पर्वत के दर्शन न कर पाने की असमर्थता जताई है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कच्छ के रण उत्सव में आने का न्योता दिया है.

Amitabh Bachchan Desire to Visit Kailash Parvat
अमिताभ बच्चन आदि कैलाश आने की इच्छा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:23 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): हाल ही में यानी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिकांग पहुंचकर आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन किए थे. साथ ही उन्होंने जागेश्वर धाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी. नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो यहां पहुंचे थे. पीएम मोदी के आदि कैलाश दर्शन के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने आदि कैलाश के दर्शन में असमर्थता जताई है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें कच्छ आने का न्योता दिया है.

  • My visit to Parvati Kund and Jageshwar Temples was truly mesmerising.

    In the coming weeks, Rann Utsav is starting and I would urge you to visit Kutch. Your visit to Statue of Unity is also due. https://t.co/VRyRRy3YZ8

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए कैलाश पर्वत की खासियतों के बारे में बताया है. साथ ही कभी दर्शन न कर पाने की बात भी कही है. बिग बी ने लिखा है, वो कैलाश पर्वत की दिव्यता उन्हें काफी लंबे समय से आकर्षित करती रही है लेकिन ये 'त्रासदी' है कि वो इस यात्रा पर कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं जा पाएंगे. इस पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने कैलाश पर्वत के दर्शन करने में असमर्थता जाहिर की है.

PM Modi Adi Kailash Visit
आदि कैलाश के दर्शन करते पीएम मोदी

वहीं, अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई दिया है और बच्चन को कच्छ के रण उत्सव में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि उनकी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की यात्रा बेहद मंत्रमुग्ध करने वाली थी. आने वाले कुछ हफ्तों में गुजरात में रण उत्सव शुरू हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कच्छ आने का आग्रह किया है. वहीं, पीएम ने बच्चन से कहा है कि उनका 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा भी शेष है.

PM Modi Adi Kailash Visit
ज्योलिकांग में पीएम मोदी

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योलीकांग के शिव मंदिर में पूजा अर्चना और ध्यान भी किया था. आदि कैलाश मंदिर में रं समुदाय के लामा पुजारियों ने पौराणिक काल से प्रसिद्ध शिव पार्वती की 'माटी पूजा' कराई. आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन कर पीएम मोदी अभिभूत नजर आए.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

देहरादून (उत्तराखंड): हाल ही में यानी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिकांग पहुंचकर आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन किए थे. साथ ही उन्होंने जागेश्वर धाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी. नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो यहां पहुंचे थे. पीएम मोदी के आदि कैलाश दर्शन के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने आदि कैलाश के दर्शन में असमर्थता जताई है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें कच्छ आने का न्योता दिया है.

  • My visit to Parvati Kund and Jageshwar Temples was truly mesmerising.

    In the coming weeks, Rann Utsav is starting and I would urge you to visit Kutch. Your visit to Statue of Unity is also due. https://t.co/VRyRRy3YZ8

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए कैलाश पर्वत की खासियतों के बारे में बताया है. साथ ही कभी दर्शन न कर पाने की बात भी कही है. बिग बी ने लिखा है, वो कैलाश पर्वत की दिव्यता उन्हें काफी लंबे समय से आकर्षित करती रही है लेकिन ये 'त्रासदी' है कि वो इस यात्रा पर कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं जा पाएंगे. इस पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने कैलाश पर्वत के दर्शन करने में असमर्थता जाहिर की है.

PM Modi Adi Kailash Visit
आदि कैलाश के दर्शन करते पीएम मोदी

वहीं, अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई दिया है और बच्चन को कच्छ के रण उत्सव में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि उनकी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की यात्रा बेहद मंत्रमुग्ध करने वाली थी. आने वाले कुछ हफ्तों में गुजरात में रण उत्सव शुरू हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कच्छ आने का आग्रह किया है. वहीं, पीएम ने बच्चन से कहा है कि उनका 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा भी शेष है.

PM Modi Adi Kailash Visit
ज्योलिकांग में पीएम मोदी

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योलीकांग के शिव मंदिर में पूजा अर्चना और ध्यान भी किया था. आदि कैलाश मंदिर में रं समुदाय के लामा पुजारियों ने पौराणिक काल से प्रसिद्ध शिव पार्वती की 'माटी पूजा' कराई. आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन कर पीएम मोदी अभिभूत नजर आए.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

Last Updated : Oct 16, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.