ETV Bharat / state

5 अप्रैल को दून में दहाड़ेंगे PM, अंतिम चरण में तैयारियां, यहां देखें रूट डायवर्जन का पूरा प्लान

5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के परेड मैदान में होने वाली जनसभा की सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है. देहरादून एसएसपी द्वारा भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर पीएम प्रोटोकोल मानकों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

देहरादून में 5 अप्रैल को PM की रैली
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 3:02 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर पीएम राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही जनसभा के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी प्रशासन ने ट्रैफिक रूट डायवर्डन की उचित व्यवस्था की है. देहरादून प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें- हरीश रावत को तीन बार हराने वाले बच्ची सिंह का दावा, इस बार भी हारेंगे हरदा, दयनीय स्थिति में है कांग्रेस

उधर, इस सम्बंध में बुधवार को देहरादून एसएसपी द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों सहित ड्यूटी प्रभारियों के साथ तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई. हालांकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में फाइनल रिहर्सल व ब्रीफिंग कार्यक्रम को पुलिस लाइन में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्गों आम आवाजाही के लिए डाइवर्ट किया जा सकता है. वह इस प्रकार रहेंगे:-

  • दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन चींटी सी हेलीपैड की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस व सीएसडी कैंटीन तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला गेट से कोई भी वाहन हाथीबड़कला बाजार कालिदास किराए की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • कालिदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालिदास तिराहे पर पॉइंट ड्यूटी के द्वारा 50 मीटर पीछे रोक दिया जाएगा.
  • यूके लिप्टिस, बेनी बाजार, डीएवी कॉलेज कट सर्वे चौक पर आने वाले वाहनों को ड्यूटी कर्मियों द्वारा 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा.
  • सर्वे चौक क्रॉस रोड द्वारिका स्टोर आरा घर चौक जंक्शन धर्मपुर मंडी फव्वारा चौक पुलिया नंबर 6, डोभाल चौक वाला तिराहा, 4 नंबर की चक्की, शिव मंदिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक सोडा सिरोली गांव, थानो चौक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा व संपर्क मार्गों सहित कटों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा संपर्क मार्गो से मुख्य मार्ग में आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार बैरियर लगाकर 50 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा.

कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम ?

पुलिस मुख्यालय आला अधिकारियों के मुताबिक 5 अप्रैल दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस-पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष हेलीकॉप्टर कैंट क्षेत्र के जीटीसी मैदान पर उतरेगा. जहां से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम परेड मैदान जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के जीटीसी ग्राउंड में उतरने से एक घंटा पहले जीटीसी से लेकर परेड मैदान तक का मार्ग जीरो जोन घोषित कर आम लोगों के लिए आवाजाही का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा.

5 अप्रैल प्रधानमंत्री मोदी के परेड ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक डाइवर्ट नो पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:-

प्रदेशभर से जनसभा में हरिद्वार रूट की ओर से आने वाले वाहन व बसों को परेड ग्राउंड आने का निर्धारित रूट

  • रिस्पना से धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरीस, गुरुनानक चौक, गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

एयरपोर्ट के थानो रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों का रूट

  • पुलिया नंबर 6, फव्वारा चौक, अग्रवाल बैकरी, गुरुनानक चौक, गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

चकराता रोड की ओर से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट

  • बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर लोगों को ड्रॉप कर वाहन वापस बुद्धा चौक से एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग पॉइंट तिराहा, रेसकोर्स चौक, बन्नू चौक से होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे .

सहारनपुर आशारोड़ी की तरफ से परेड मैदान आने वाले बसों वाहनों का रूट

  • आईएसबीटी, कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौक, माता मंदिर रोड, धर्मपुर चौकस, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर सभी वाहन पार्क होंगे.

मसूरी राजपुर रोड के तरफ से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट

  • राजपुर रोड, दिलाराम चौक, यूके लिप्टस चौक, सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राउंड में सभी वाहन पार्क होंगे.

वीआईपी सहित अन्य के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • परेड मैदान कार्यक्रम स्थल मंच स्थल के पीछे वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • प्रेस के वाहनों के लिए डूंगा हाउस में पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  • विधायकों के लिए परेड मैदान ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • अधिकारियों के लिए दून क्लब में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • परेड मैदान जनसभा में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर रहेगी.
  • रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
  • मंगला देवी स्कूल पार्किंग (चौपहिया)
  • बन्नू स्कूल (बस)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
  • निदेशक फॉरेस्ट पार्किंग (दुपहिया)
  • विश्वनाथ सेवा खाली मैदान परेड ग्राउंड पार्किंग (दुपहिया)
  • पुरानी जेल में पार्किंग

पब्लिक सवारी वाले विक्रमों के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था

  • दो नंबर रोड (रायपुर मार्ग) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • तीन नंबर रोड धर्मपुर रोड के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक की ओर जाने दिया जाएगा.
  • पांच और आठ नंबर रोड (आईएसबीटी मार्ग) के समस्त विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात सिनेमा हॉल से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • एक नंबर रोड (राजपुर मार्ग) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू होटल तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे.

शहर में सिटी बसों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था यह रहेगी

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सभी सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी.
  • राजपुर रोड की ओर से आने वाली सभी सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगे.
  • रायपुर रोड से आने वाली सभी सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएगी.

शहर में इन स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर पॉइंट, सर्वे चौक मनोज क्लीनिक बुद्धा चौक दर्शन लाल चौक, ओरिएंट क्राफ्ट पेसिफिक तिराहा तक बेरियर व्यवस्था रहेगी.
  • इनर प्वाइंट, रोजगार तिराहा, कनक चौक, दुर्गा चौक, लैंसडाउन चौक कान्वेंट तिराहा तक बैरियर.
  • आपातकाल सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों व्यवस्था से मुक्त रखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मार्ग दिया जाएगा.
  • परेड मैदान के चारों और सभी वाहनों के लिए रेडियो का प्रवेश पूर्ण तरह से प्रतिबंध रहेगा.

वहीं, 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के परेड मैदान में होने वाले चुनावी जनसभा कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है, पीएम के वीवीआइपी मूवमेंट के मुताबिक सभी तरह सुरक्षा मानकों के मुताबिक पुख्ता व्यवस्था बनाई गई है. देहरादून एसएसपी द्वारा भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर पीएम प्रोटोकोल मानकों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर पीएम राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही जनसभा के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी प्रशासन ने ट्रैफिक रूट डायवर्डन की उचित व्यवस्था की है. देहरादून प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें- हरीश रावत को तीन बार हराने वाले बच्ची सिंह का दावा, इस बार भी हारेंगे हरदा, दयनीय स्थिति में है कांग्रेस

उधर, इस सम्बंध में बुधवार को देहरादून एसएसपी द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों सहित ड्यूटी प्रभारियों के साथ तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई. हालांकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में फाइनल रिहर्सल व ब्रीफिंग कार्यक्रम को पुलिस लाइन में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्गों आम आवाजाही के लिए डाइवर्ट किया जा सकता है. वह इस प्रकार रहेंगे:-

  • दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन चींटी सी हेलीपैड की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस व सीएसडी कैंटीन तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला गेट से कोई भी वाहन हाथीबड़कला बाजार कालिदास किराए की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • कालिदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालिदास तिराहे पर पॉइंट ड्यूटी के द्वारा 50 मीटर पीछे रोक दिया जाएगा.
  • यूके लिप्टिस, बेनी बाजार, डीएवी कॉलेज कट सर्वे चौक पर आने वाले वाहनों को ड्यूटी कर्मियों द्वारा 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा.
  • सर्वे चौक क्रॉस रोड द्वारिका स्टोर आरा घर चौक जंक्शन धर्मपुर मंडी फव्वारा चौक पुलिया नंबर 6, डोभाल चौक वाला तिराहा, 4 नंबर की चक्की, शिव मंदिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक सोडा सिरोली गांव, थानो चौक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा व संपर्क मार्गों सहित कटों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा संपर्क मार्गो से मुख्य मार्ग में आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार बैरियर लगाकर 50 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा.

कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम ?

पुलिस मुख्यालय आला अधिकारियों के मुताबिक 5 अप्रैल दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस-पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष हेलीकॉप्टर कैंट क्षेत्र के जीटीसी मैदान पर उतरेगा. जहां से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम परेड मैदान जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के जीटीसी ग्राउंड में उतरने से एक घंटा पहले जीटीसी से लेकर परेड मैदान तक का मार्ग जीरो जोन घोषित कर आम लोगों के लिए आवाजाही का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा.

5 अप्रैल प्रधानमंत्री मोदी के परेड ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक डाइवर्ट नो पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:-

प्रदेशभर से जनसभा में हरिद्वार रूट की ओर से आने वाले वाहन व बसों को परेड ग्राउंड आने का निर्धारित रूट

  • रिस्पना से धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरीस, गुरुनानक चौक, गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

एयरपोर्ट के थानो रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों का रूट

  • पुलिया नंबर 6, फव्वारा चौक, अग्रवाल बैकरी, गुरुनानक चौक, गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

चकराता रोड की ओर से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट

  • बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर लोगों को ड्रॉप कर वाहन वापस बुद्धा चौक से एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग पॉइंट तिराहा, रेसकोर्स चौक, बन्नू चौक से होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे .

सहारनपुर आशारोड़ी की तरफ से परेड मैदान आने वाले बसों वाहनों का रूट

  • आईएसबीटी, कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौक, माता मंदिर रोड, धर्मपुर चौकस, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर सभी वाहन पार्क होंगे.

मसूरी राजपुर रोड के तरफ से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट

  • राजपुर रोड, दिलाराम चौक, यूके लिप्टस चौक, सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राउंड में सभी वाहन पार्क होंगे.

वीआईपी सहित अन्य के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • परेड मैदान कार्यक्रम स्थल मंच स्थल के पीछे वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • प्रेस के वाहनों के लिए डूंगा हाउस में पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  • विधायकों के लिए परेड मैदान ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • अधिकारियों के लिए दून क्लब में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • परेड मैदान जनसभा में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर रहेगी.
  • रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
  • मंगला देवी स्कूल पार्किंग (चौपहिया)
  • बन्नू स्कूल (बस)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
  • निदेशक फॉरेस्ट पार्किंग (दुपहिया)
  • विश्वनाथ सेवा खाली मैदान परेड ग्राउंड पार्किंग (दुपहिया)
  • पुरानी जेल में पार्किंग

पब्लिक सवारी वाले विक्रमों के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था

  • दो नंबर रोड (रायपुर मार्ग) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • तीन नंबर रोड धर्मपुर रोड के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक की ओर जाने दिया जाएगा.
  • पांच और आठ नंबर रोड (आईएसबीटी मार्ग) के समस्त विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात सिनेमा हॉल से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • एक नंबर रोड (राजपुर मार्ग) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू होटल तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे.

शहर में सिटी बसों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था यह रहेगी

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सभी सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी.
  • राजपुर रोड की ओर से आने वाली सभी सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगे.
  • रायपुर रोड से आने वाली सभी सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएगी.

शहर में इन स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर पॉइंट, सर्वे चौक मनोज क्लीनिक बुद्धा चौक दर्शन लाल चौक, ओरिएंट क्राफ्ट पेसिफिक तिराहा तक बेरियर व्यवस्था रहेगी.
  • इनर प्वाइंट, रोजगार तिराहा, कनक चौक, दुर्गा चौक, लैंसडाउन चौक कान्वेंट तिराहा तक बैरियर.
  • आपातकाल सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों व्यवस्था से मुक्त रखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मार्ग दिया जाएगा.
  • परेड मैदान के चारों और सभी वाहनों के लिए रेडियो का प्रवेश पूर्ण तरह से प्रतिबंध रहेगा.

वहीं, 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के परेड मैदान में होने वाले चुनावी जनसभा कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है, पीएम के वीवीआइपी मूवमेंट के मुताबिक सभी तरह सुरक्षा मानकों के मुताबिक पुख्ता व्यवस्था बनाई गई है. देहरादून एसएसपी द्वारा भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर पीएम प्रोटोकोल मानकों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Intro: मोदी का विशेष हेलीकॉप्टर केंट जीटीसी मैदान में उतरेगा

देहरादून: 5 अप्रैल प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड मैदान में चुनावी जनसभा कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेशभर से आने वाले लोगों की आवाजाही के अंतर्गत शहर में अलग-अलग स्थानों से लेकर कार्यक्रम स्थल परेड मैदान तक ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन विशेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। उधर इस सम्बंध में बुद्धवार देहरादून एसएसपी द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों सहित ड्यूटी प्रभारियों के साथ तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई।हालांकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में फाइनल रिहर्सल व ब्रीफिंग कार्यक्रम को पुलिस लाइन में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्गो आम आवाजाही के लिए डाइवर्ट किया जा सकता है वह इस प्रकार रहेंगे:-

दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन चींटी सी हेलीपैड की ओर नहीं भेजे जाएंगे।

सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंटट हाउस व सीएसडी कैंटीन तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे।

विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहा की ओर नहीं भेजे जाएंगे।

सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला गेट से कोई भी वाहन हाथीबड़कला बाजार कालिदास किराए की ओर नहीं भेजे जाएंगे।

कालिदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालिदास तिराहे पर पॉइंट ड्यूटी के द्वारा 50 मीटर पीछे रोक दिया जाएगा।

यूके लिप्टिस- बेनी बाजार -डीएवी कॉलेज कट सर्वे चौक पर आने वाले वाहनों को ड्यूटी कर्मियों द्वारा 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा.

सर्वे चौक क्रॉस रोड द्वारिका स्टोर आरा घर चौक जंक्शन धर्मपुर मंडी फव्वारा चौक पुलिया नंबर 6 -डोभाल चौक वाला तिराहा, 4 नंबर की चक्की, शिव मंदिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक सोडा सिरोली गांव, थानो चौक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा व संपर्क मार्गो सहित कटों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा संपर्क मार्गो से मुख्य मार्ग में आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार बैरियर लगाकर 50 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।


Body:पुलिस मुख्यालय आला अधिकारियों के मुताबिक 5 अप्रैल दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस-पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष हेलीकॉप्टर कैंट क्षेत्र के जीटीसी मैदान पर उतरेगा, जहां से सड़क मार्ग से होते हुए परेड मैदान जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के जीटीसी ग्राउंड में उतरने से एक घंटा पहले जीटीसी से लेकर परेड मैदान तक का मार्ग जीरो जोन घोषित कर आम लोगों के लिए आवाजाही का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा.



5 अप्रैल प्रधानमंत्री मोदी के परेड ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक डाइवर्ट नो पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:-

प्रदेशभर से जनसभा में हरिद्वार रूट की ओर से आने वाले वाहन व बसों को परेड ग्राउंड आने का निर्धारित रूट ये हैं-

रिस्पना से धर्मपुर चौक -अग्रवाल बेकरी -गुरुनानक चौक -गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

एयरपोर्ट के थानो रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों का रूट-
पुलिया नंबर 6- फव्वारा चौक- अग्रवाल बैकरी- गुरुनानक चौक- गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे.

चकराता रोड की ओर से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट यह रहेगा:-

बल्लूपुर चौक- किशननगर चौक- घंटाघर- दर्शनलाल चौक- लैंसडाउन चौक पर लोगों को ड्रॉप कर वाहन वापस बुद्धा चौक से एमकेपी- गुरु नानक वेडिंग पॉइंट तिराहा- रेसकोर्स चौक- बन्नू चौक से होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में सभी वाहन पार्क होंगे .

सहारनपुर आशारोड़ी की तरफ से परेड मैदान आने वाले बसों वाहनों का रूट यह रहेगा:-

आईएसबीटी- कारगी चौक -पुरानी बाईपास चौक- माता मंदिर रोड- धर्मपुर चौक- अग्रवाल बैकरी- गुरुनानक चौक से होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर सभी वाहन पार्क होंगे.

मसूरी राजपुर रोड के तरफ से परेड मैदान आने वाले वाहन बसों का रूट यह रहेगा:-

राजपुर रोड- दिलाराम चौक- यूके लिप्टस चौक- सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राउंड में सभी वाहन पार्क होंगे.




Conclusion:वीआईपी सहित अन्य के लिए पार्किंग की व्यवस्था:-

परेड मैदान कार्यक्रम स्थल मंच स्थल के पीछे वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
प्रेस के वाहनों के लिए डूंगा हाउस में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

विधायकों के लिए परेड मैदान ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

अधिकारियों के लिए दून क्लब में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।


परेड मैदान जनसभा में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर रहेगी:-

रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
मंगला देवी स्कूल पार्किंग (चौपहिया)
बन्नू स्कूल (बस)
पवेलियन ग्राउंड पार्किंग (चौपहिया)
निदेशक फॉरेस्ट पार्किंग (दुपहिया)
विश्वनाथ सेवा खाली मैदान परेड ग्राउंड पार्किंग (दुपहिया)
पुरानी जेल में पार्किंग


पब्लिक सवारी वाले विक्रमों के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था:-

दो नंबर रोड (रायपुर मार्ग) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे
तीन नंबर रोड धर्मपुर रोड के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से होते हुए एमकेपी चौक की ओर जाने दिया जाएगा।

पांच और आठ नंबर रोड (आईएसबीटी मार्ग) के समस्त विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.

प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात सिनेमा हॉल से वापस घुमा दिए जाएंगे।

एक नंबर रोड (राजपुर मार्ग) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू होटल तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे.


शहर में सिटी बसों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट व्यवस्था यह रहेगी:

आईएसबीटी की ओर से आने वाली सभी सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी।
राजपुर रोड की ओर से आने वाली सभी सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगे।
रायपुर रोड से आने वाली सभी सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएगी।

शहर में इन स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:-
परेड ग्राउंड के चारों ओर से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर पॉइंट- सर्वे चौक मनोज क्लीनिक बुद्धा चौक दर्शन लाल चौक ओरिएंट क्राफ्ट पेसिफिक तिराहा तक बेरियर व्यवस्था रहेगी।
इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा कनक चौक दुर्गा चौक लैंसडाउन चौक कान्वेंट तिराहा तक बैरियर।

आपातकाल सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों व्यवस्था से मुक्त रखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मार्ग दिया जाएगा।

परेड मैदान के चारों और सभी वाहनों के लिए रेडियो का प्रवेश पूर्ण तरह से प्रतिबंध रहेगा।

वहीं 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के परेड मैदान में होने वाले चुनावी जनसभा कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है , पीएम के वीवीआइपी मूवमेंट के मुताबिक सभी तरह सुरक्षा मानकों के मुताबिक पुख्ता व्यवस्था बनाई गई है।

बाइट -अशोक कुमार ,महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था

वहीं देरादून एसएसपी द्वारा भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर पीएम प्रोटोकोल मानकों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बाइट- निवेदिता कुकरेती, एसएसपी देहरादून



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.