ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बने PM मोदी, शायद ही किसी राज्य को मिला होगा इतना फायदा - Mana village will become tourist destination

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं. उनका बाबा केदार और देवभूमि से लगाव अब किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं. वहीं, आज अपने दौरे पर पीएम मोदी ने फिर से उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए सबसे बड़े ब्रांड एंबेस्डर साबित हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:14 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देवभूमि आकर कुछ ऐसा कर गए, जिसका असर आने वाले सालों में उत्तराखंड के राजस्व में देखा जा सकेगा. पीएम मोदी के इस दौरे से उम्मीद जताई जा रही है कि यह जगह एक नए पर्यटन स्थल के रूप में और भी ज्यादा विकसित और स्थापित होगी. जहां अभी तक बहुत कम लोग जाते थे. मोदी बीते सालों में उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में जितनी बार आ चुके हैं, वह देवभूमि के लिए बहुत बड़ी बात है.

माणा गांव बनेगा पर्यटन स्थल: ऐसे में उम्मीद है कि जिस तरह से पीएम मोदी के केदारनाथ में रात्रि विश्राम करने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी और जहां पीएम ने गुफा में ध्यान लगाया था. उस गुफा की भी भारी ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. इतना ही नहीं इस गुफा में जाने के लिए लोग वेटिंग में टिकट बुकिंग करवा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में माणा गांव के भी दिन फिरने की उम्मीद की जा रही है.

श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में धार्मिक यात्रा के लिए अब तक 6 बार आ चुके हैं. पीएम मोदी बीते 2 सालों से केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में रात्रि विश्राम भी किया था. जिसके बाद धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई. इसी का नतीजा रहा कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या ने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो अभी तक नहीं हुआ था. राज्य सरकार और स्थानीय निवासी भी इस बात को मानते हैं कि पीएम के केदारनाथ दौरे के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेहद इजाफा तो हुआ ही है. साथ ही साथ यहां के लोगों को रोजगार भी खूब मिला. प्रधानमंत्री मोदी की आस्था और उत्तराखंड से उनका लगाव देवभूमि के लिए वरदान साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सोमनाथ से राममंदिर तक का जिक्र कर बरसे PM, बोले- क्या हुआ था... सब जानते हैं

पीएम मोदी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर: उत्तराखंड में अभी तक की सरकारों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर ऋषभ पंत से लेकर कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों, धार्मिक मान्यताओं और यहां से जुड़े किस्से कहानियों का प्रचार प्रसार करते हैं, उसके बाद यह साफ है कि उत्तराखंड की अगर ब्रांडिंग किसी ने बेहद शानदार तरीके से की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.

माणा गांव से पीएम ने किया संबोधित: इस बार के दौरे में पीएम मोदी केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ पहुंचे. बदरीनाथ में बदरी विशाल की पूजा अर्चना करने के बाद वह देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे. जहां से उत्तराखंड के साथ पूरे देश को संबोधित किया. अब तक जो लोग उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम आते थे, उनमें से बेहद कम लोग इस गांव का रुख करते थे. जबकि बदरीनाथ धाम से चंद मिनटों की दूरी पर यह गांव उत्तराखंड का या यह कहें देश का ऐसा अंतिम गांव है जो चीन की सीमा से लगा हुआ है. यहां की खूबसूरत वादियां, पर्वतों से निकलने वाली नदियां किसी का भी मन मोह सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि पांडव इसी गांव से होते हुए स्वर्ग की तरफ गए थे. इसलिए इस गांव इस जगह का महत्व और भी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के पहनावे ने खींचा सबका ध्यान, मौसम की तरह बदलता रहा उनका स्टाइल

5 महीने के लिए गांव छोड़ देते है ग्रामीण: सर्दी का मौसम शुरू होते ही या यह कहें कि बदरीनाथ के कपाट बंद होते ही माणा गांव के ग्रामीण अपना घर छोड़कर यहां से नीचे चले जाते हैं. क्योंकि शीतकाल में यह पूरा इलाका बर्फ से ढक जाता है. वहीं, जैसे ही बदरीनाथ के कपाट खुलते हैं, वैसे ही इस गांव में फिर से रौनक आ जाती है. यह गांव समुद्र तल से 3118 मीटर की ऊंचाई पर है. अगर आप यहां पर पहुंचेंगे तो महसूस होगा कि स्वर्ग के किसी हिस्से में पहुंच गए हैं. यहां से बहने वाली सरस्वती और अलकनंदा नदी आपको यहां रुकने के लिए मजबूर कर देगा.

पीएम दौरे से उत्तराखंड सरकार को उम्मीद: वहीं, उत्तराखंड सरकार को पीएम मोदी के इस दौरे से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस गांव के लोगों को रोजगार का अवसर और भी ज्यादा मिलेगा. बदरीनाथ आने वाले लोग अब इस गांव का रुख भी करेंगे. इसलिए राज्य सरकार इस गांव में और भी सुविधा बढ़ाने की बात कर रही है.

पीएम ने माणा से जुड़ा किस्सा सुनाया: माणा गांव से प्रधानमंत्री जब देश को संबोधित कर रहे थे. तब उन्होंने इस गांव का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा माणा गांव से उनका नाता लगभग 25 साल पुराना है. जब वह भारतीय जनता पार्टी के एक साधारण से कार्यकर्ता हुआ करते थे. तब बीजेपी नेताओं की एक बैठक इसी गांव में बुलाई गई थी. उस वक्त बीजेपी के तमाम नेता इस बात का विरोध और नाराजगी जाहिर कर रहे थे कि आखिरकार इतने ऊंचे गांव में बैठक बुलाने का क्या औचित्य है. तब उन नेताओं को मैंने यह जवाब दिया था कि जब आप इस गांव में आकर यहां समय बिताएंगे, तभी उत्तराखंड के लोगों के दिलों में आपको स्थान मिलेगा. लिहाजा आज मुझे इस गांव में आकर बेहद अच्छा लग रहा है. मोदी ने यहां पर रहने वाले भोटिया जनजाति के लोगों से मुलाकात भी की और यहां पर बनने वाले गर्म कपड़े और अन्य पदार्थों के बारे में भी बारीकी से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: ऐसा होगा केदारनाथ में बनने वाला रोपवे, ईटीवी भारत पर देखें EXCLUSIVE डिजाइन

मोदी के दौरे से सतपाल महाराज गदगद: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. यह दौरा उत्तराखंड के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. ऐसे में जब प्रधानमंत्री यहां के मंदिरों और धामों में मत्था टेकते हैं तो देश विदेश में हिंदू देवी देवताओं को मानने वाले लोगों का उत्तराखंड के प्रति और भी ज्यादा विश्वास बढ़ जाता है. ऐसा हमने बीते कुछ सालों में देखा भी है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के केदारनाथ आने के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने अधिक श्रद्धालु केदारनाथ सहित चारों धामों में पहुंचे हो. पर्यटन विभाग माणा गांव में नए होम स्टे स्थापित करने की प्लानिंग कर रहा है. इस गांव में पानी, सड़क और लाइट की सुविधा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. ताकि, यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं मिल सके. इसको लेकर जल्द ही राज्य सरकार कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देवभूमि आकर कुछ ऐसा कर गए, जिसका असर आने वाले सालों में उत्तराखंड के राजस्व में देखा जा सकेगा. पीएम मोदी के इस दौरे से उम्मीद जताई जा रही है कि यह जगह एक नए पर्यटन स्थल के रूप में और भी ज्यादा विकसित और स्थापित होगी. जहां अभी तक बहुत कम लोग जाते थे. मोदी बीते सालों में उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में जितनी बार आ चुके हैं, वह देवभूमि के लिए बहुत बड़ी बात है.

माणा गांव बनेगा पर्यटन स्थल: ऐसे में उम्मीद है कि जिस तरह से पीएम मोदी के केदारनाथ में रात्रि विश्राम करने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी और जहां पीएम ने गुफा में ध्यान लगाया था. उस गुफा की भी भारी ऑनलाइन बुकिंग हो रही है. इतना ही नहीं इस गुफा में जाने के लिए लोग वेटिंग में टिकट बुकिंग करवा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में माणा गांव के भी दिन फिरने की उम्मीद की जा रही है.

श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में धार्मिक यात्रा के लिए अब तक 6 बार आ चुके हैं. पीएम मोदी बीते 2 सालों से केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में रात्रि विश्राम भी किया था. जिसके बाद धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई. इसी का नतीजा रहा कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या ने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो अभी तक नहीं हुआ था. राज्य सरकार और स्थानीय निवासी भी इस बात को मानते हैं कि पीएम के केदारनाथ दौरे के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेहद इजाफा तो हुआ ही है. साथ ही साथ यहां के लोगों को रोजगार भी खूब मिला. प्रधानमंत्री मोदी की आस्था और उत्तराखंड से उनका लगाव देवभूमि के लिए वरदान साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सोमनाथ से राममंदिर तक का जिक्र कर बरसे PM, बोले- क्या हुआ था... सब जानते हैं

पीएम मोदी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर: उत्तराखंड में अभी तक की सरकारों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर ऋषभ पंत से लेकर कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों, धार्मिक मान्यताओं और यहां से जुड़े किस्से कहानियों का प्रचार प्रसार करते हैं, उसके बाद यह साफ है कि उत्तराखंड की अगर ब्रांडिंग किसी ने बेहद शानदार तरीके से की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.

माणा गांव से पीएम ने किया संबोधित: इस बार के दौरे में पीएम मोदी केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ पहुंचे. बदरीनाथ में बदरी विशाल की पूजा अर्चना करने के बाद वह देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे. जहां से उत्तराखंड के साथ पूरे देश को संबोधित किया. अब तक जो लोग उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम आते थे, उनमें से बेहद कम लोग इस गांव का रुख करते थे. जबकि बदरीनाथ धाम से चंद मिनटों की दूरी पर यह गांव उत्तराखंड का या यह कहें देश का ऐसा अंतिम गांव है जो चीन की सीमा से लगा हुआ है. यहां की खूबसूरत वादियां, पर्वतों से निकलने वाली नदियां किसी का भी मन मोह सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि पांडव इसी गांव से होते हुए स्वर्ग की तरफ गए थे. इसलिए इस गांव इस जगह का महत्व और भी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के पहनावे ने खींचा सबका ध्यान, मौसम की तरह बदलता रहा उनका स्टाइल

5 महीने के लिए गांव छोड़ देते है ग्रामीण: सर्दी का मौसम शुरू होते ही या यह कहें कि बदरीनाथ के कपाट बंद होते ही माणा गांव के ग्रामीण अपना घर छोड़कर यहां से नीचे चले जाते हैं. क्योंकि शीतकाल में यह पूरा इलाका बर्फ से ढक जाता है. वहीं, जैसे ही बदरीनाथ के कपाट खुलते हैं, वैसे ही इस गांव में फिर से रौनक आ जाती है. यह गांव समुद्र तल से 3118 मीटर की ऊंचाई पर है. अगर आप यहां पर पहुंचेंगे तो महसूस होगा कि स्वर्ग के किसी हिस्से में पहुंच गए हैं. यहां से बहने वाली सरस्वती और अलकनंदा नदी आपको यहां रुकने के लिए मजबूर कर देगा.

पीएम दौरे से उत्तराखंड सरकार को उम्मीद: वहीं, उत्तराखंड सरकार को पीएम मोदी के इस दौरे से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस गांव के लोगों को रोजगार का अवसर और भी ज्यादा मिलेगा. बदरीनाथ आने वाले लोग अब इस गांव का रुख भी करेंगे. इसलिए राज्य सरकार इस गांव में और भी सुविधा बढ़ाने की बात कर रही है.

पीएम ने माणा से जुड़ा किस्सा सुनाया: माणा गांव से प्रधानमंत्री जब देश को संबोधित कर रहे थे. तब उन्होंने इस गांव का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा माणा गांव से उनका नाता लगभग 25 साल पुराना है. जब वह भारतीय जनता पार्टी के एक साधारण से कार्यकर्ता हुआ करते थे. तब बीजेपी नेताओं की एक बैठक इसी गांव में बुलाई गई थी. उस वक्त बीजेपी के तमाम नेता इस बात का विरोध और नाराजगी जाहिर कर रहे थे कि आखिरकार इतने ऊंचे गांव में बैठक बुलाने का क्या औचित्य है. तब उन नेताओं को मैंने यह जवाब दिया था कि जब आप इस गांव में आकर यहां समय बिताएंगे, तभी उत्तराखंड के लोगों के दिलों में आपको स्थान मिलेगा. लिहाजा आज मुझे इस गांव में आकर बेहद अच्छा लग रहा है. मोदी ने यहां पर रहने वाले भोटिया जनजाति के लोगों से मुलाकात भी की और यहां पर बनने वाले गर्म कपड़े और अन्य पदार्थों के बारे में भी बारीकी से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: ऐसा होगा केदारनाथ में बनने वाला रोपवे, ईटीवी भारत पर देखें EXCLUSIVE डिजाइन

मोदी के दौरे से सतपाल महाराज गदगद: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. यह दौरा उत्तराखंड के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. ऐसे में जब प्रधानमंत्री यहां के मंदिरों और धामों में मत्था टेकते हैं तो देश विदेश में हिंदू देवी देवताओं को मानने वाले लोगों का उत्तराखंड के प्रति और भी ज्यादा विश्वास बढ़ जाता है. ऐसा हमने बीते कुछ सालों में देखा भी है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के केदारनाथ आने के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने अधिक श्रद्धालु केदारनाथ सहित चारों धामों में पहुंचे हो. पर्यटन विभाग माणा गांव में नए होम स्टे स्थापित करने की प्लानिंग कर रहा है. इस गांव में पानी, सड़क और लाइट की सुविधा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. ताकि, यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं मिल सके. इसको लेकर जल्द ही राज्य सरकार कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.