ETV Bharat / state

प्लस साइज महिलाएं अपनाएं ये फैशन टिप्स, लगेंगी बेहद स्‍टाइलिश - और लड़कियों के लिए फैशन के लिए फैशन टिप्स

दिल्ली से आने वाली प्लस साइज कैटेगरी की डिजाइनर सौम्या शर्मा ने उन सभी महिलाओं या फिर लड़कियों को कुछ टिप्स दिए हैं, जोकि अपने शरीर के साइज को लेकर परेशान रहती हैं. वो सोचती हैं कि उन पर कुछ अच्छा ही नहीं लगता है. सौम्या की सुझाई टिप्स से ऐसी महिलाओं और लड़कियों की उलझन दूर हो जाएगी.

fashion tips for Plus size women
fashion tips for Plus size women
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:24 PM IST

देहरादून: फैशन आज के दौर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. आज महिलाएं और लड़कियां इस दौर का हिस्सा बनने के लिए तरह-तरह के टिप्स लेती हैं और दूसरों की स्टाइल को भी कॉपी करने से भी नहीं चूकती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं अपने मोटापे से परेशान हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर छोटे कपड़े या फैशनेबल कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे. इसके चलते वो लोगों को फेस करने में घबराती हैं.

ऐसे में दिल्ली से आने वाली प्लस साइज कैटेगरी की डिजाइनर सौम्या शर्मा ने उन सभी महिलाओं या फिर लड़कियों को कुछ टिप्स दी हैं. जो महिलाएं या लड़कियां अपने शरीर के साइज को लेकर परेशान रहती हैं और सोचती हैं कि उन पर कुछ अच्छा ही नहीं लगता है, उन्हें ये टिप्स जरूर पढ़नी और सुननी चाहिए.

मोटापे से परेशान महिलाओं की ड्रेस

आज इस चकाचौंध भरे और दिखावे के दौर में हर कोई अपनी शारीरिक बनावट और हेल्थ केयर को लेकर चिंतित है. हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं जोकि खुद के शरीर की बनावट की वजह से अपना आत्मविश्वास कम कर लेते हैं. खास तौर से महिलाएं जिनकी शादी हो चुकी होती है या फिर आजकल कई लड़कियां भी थोड़ा हेल्दी होने की वजह से अपने आत्मविश्वास को कम कर लेती हैं और खुद को कई सारी चिंताओं में घेर लेती हैं. लेकिन आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी की फैशन की दुनिया में आपका भी एक संसार है. जरूरत है आपको केवल कुछ जानकारियां जुटाने की.

खूबसूरती का न तो कोई साइज होता है और न रंग: नोएडा से आने वाली प्लस साइज कैटेगरी की डिजाइनर सौम्या शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खूबसूरती और फैशन हमारे पूरे समाज के लिए है और समाज में हर प्रकार के लोग आते हैं. यह एक भ्रांति बन चुकी है कि कुछ खास किस्म के लोगों को बेहतर बताया जाता है. जबकि ऐसा नहीं है. खूबसूरती का न तो कोई साइज होता है और न ही उसका कोई रंग होता है. हर एक व्यक्ति की अपनी एक इनर ब्यूटी होती है. उसी के आधार पर उसे उसका आकलन करना चाहिए. सौम्या शर्मा का कहना है कि हर महिला और पुरुष का अपना एक आकार या फिर साइज होता है और उसकी खूबसूरती भी उसी के अनुरूप होती है.

सौम्या शर्मा ने प्लस साइज की महिलाओं और लड़कियों को शॉपिंग के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह उन सभी लड़कियों और महिलाओं से कहना चाहती हैं जोकि कपड़े खरीदते वक्त बहुत परेशान रहती हैं कि उन पर कुछ अच्छा नहीं लगता है. सबसे पहले अपने शरीर और आकार को समझना जरूरी है. जरूरी नहीं जो आपको टीवी पर या फिर इंटरनेट पर मौजूद मॉडल पर ड्रेस दिख रही हो वही आप पर भी अच्छी लगे. आप अपनी कैटेगरी की मॉडल देखें और अपनी कैटेगरी साइज में कपड़े पसंद करें. यकीनन आपको वह दूसरी कैटेगरी की मॉडल से ज्यादा बेहतर लगेगी. उसी के अनुरूप खुद के लिए शॉपिंग कीजिए.

पढ़ें: बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन, सुनीता को मिला बेस्ट ड्रेसअप पुरस्कार

आपकी पॉजिटिविटी आपकी सबसे बड़ी खूबसूरती: डिजाइनर सौम्या शर्मा का कहना है कि आज के इस दौर में हर कोई अपने आप में परिपूर्ण है. जो यह धारणा साहित्य के अनुरूप सुंदरता को निर्धारण करने की है, वह एक संकीर्ण मानसिकता वाली धारणा है. बॉडी शेमिंग जैसी चीजें आजकल बुद्धिजीवी लोगों के समाज में गलत मानी जाती हैं. इंसान जैसा अंदर से होता है, वैसा दिखता है न कि जैसा वह बाहर से होता है. इंसान की खूबसूरती उसकी पॉजिटिविटी और उसके आत्मविश्वास से उसके चेहरे पर छलकती है. अगर वह अपने शरीर के अनुरूप कपड़े पहने या फिर शरीर के अनुरूप अपना जीवन यापन करे तो निश्चित ही वह एक परफेक्ट व्यक्तित्व होगा.

देहरादून: फैशन आज के दौर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. आज महिलाएं और लड़कियां इस दौर का हिस्सा बनने के लिए तरह-तरह के टिप्स लेती हैं और दूसरों की स्टाइल को भी कॉपी करने से भी नहीं चूकती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं अपने मोटापे से परेशान हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर छोटे कपड़े या फैशनेबल कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे. इसके चलते वो लोगों को फेस करने में घबराती हैं.

ऐसे में दिल्ली से आने वाली प्लस साइज कैटेगरी की डिजाइनर सौम्या शर्मा ने उन सभी महिलाओं या फिर लड़कियों को कुछ टिप्स दी हैं. जो महिलाएं या लड़कियां अपने शरीर के साइज को लेकर परेशान रहती हैं और सोचती हैं कि उन पर कुछ अच्छा ही नहीं लगता है, उन्हें ये टिप्स जरूर पढ़नी और सुननी चाहिए.

मोटापे से परेशान महिलाओं की ड्रेस

आज इस चकाचौंध भरे और दिखावे के दौर में हर कोई अपनी शारीरिक बनावट और हेल्थ केयर को लेकर चिंतित है. हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं जोकि खुद के शरीर की बनावट की वजह से अपना आत्मविश्वास कम कर लेते हैं. खास तौर से महिलाएं जिनकी शादी हो चुकी होती है या फिर आजकल कई लड़कियां भी थोड़ा हेल्दी होने की वजह से अपने आत्मविश्वास को कम कर लेती हैं और खुद को कई सारी चिंताओं में घेर लेती हैं. लेकिन आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी की फैशन की दुनिया में आपका भी एक संसार है. जरूरत है आपको केवल कुछ जानकारियां जुटाने की.

खूबसूरती का न तो कोई साइज होता है और न रंग: नोएडा से आने वाली प्लस साइज कैटेगरी की डिजाइनर सौम्या शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खूबसूरती और फैशन हमारे पूरे समाज के लिए है और समाज में हर प्रकार के लोग आते हैं. यह एक भ्रांति बन चुकी है कि कुछ खास किस्म के लोगों को बेहतर बताया जाता है. जबकि ऐसा नहीं है. खूबसूरती का न तो कोई साइज होता है और न ही उसका कोई रंग होता है. हर एक व्यक्ति की अपनी एक इनर ब्यूटी होती है. उसी के आधार पर उसे उसका आकलन करना चाहिए. सौम्या शर्मा का कहना है कि हर महिला और पुरुष का अपना एक आकार या फिर साइज होता है और उसकी खूबसूरती भी उसी के अनुरूप होती है.

सौम्या शर्मा ने प्लस साइज की महिलाओं और लड़कियों को शॉपिंग के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह उन सभी लड़कियों और महिलाओं से कहना चाहती हैं जोकि कपड़े खरीदते वक्त बहुत परेशान रहती हैं कि उन पर कुछ अच्छा नहीं लगता है. सबसे पहले अपने शरीर और आकार को समझना जरूरी है. जरूरी नहीं जो आपको टीवी पर या फिर इंटरनेट पर मौजूद मॉडल पर ड्रेस दिख रही हो वही आप पर भी अच्छी लगे. आप अपनी कैटेगरी की मॉडल देखें और अपनी कैटेगरी साइज में कपड़े पसंद करें. यकीनन आपको वह दूसरी कैटेगरी की मॉडल से ज्यादा बेहतर लगेगी. उसी के अनुरूप खुद के लिए शॉपिंग कीजिए.

पढ़ें: बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन, सुनीता को मिला बेस्ट ड्रेसअप पुरस्कार

आपकी पॉजिटिविटी आपकी सबसे बड़ी खूबसूरती: डिजाइनर सौम्या शर्मा का कहना है कि आज के इस दौर में हर कोई अपने आप में परिपूर्ण है. जो यह धारणा साहित्य के अनुरूप सुंदरता को निर्धारण करने की है, वह एक संकीर्ण मानसिकता वाली धारणा है. बॉडी शेमिंग जैसी चीजें आजकल बुद्धिजीवी लोगों के समाज में गलत मानी जाती हैं. इंसान जैसा अंदर से होता है, वैसा दिखता है न कि जैसा वह बाहर से होता है. इंसान की खूबसूरती उसकी पॉजिटिविटी और उसके आत्मविश्वास से उसके चेहरे पर छलकती है. अगर वह अपने शरीर के अनुरूप कपड़े पहने या फिर शरीर के अनुरूप अपना जीवन यापन करे तो निश्चित ही वह एक परफेक्ट व्यक्तित्व होगा.

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.