देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. इसके तहत अब विभाग में प्लास्टिक के सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले सचिवालय में भी प्लास्टिक के सामान पर प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि अब शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में फैसला लेते हुए प्लास्टिक को गुड बाय कह दिया है.
इसके संदर्भ में विद्यालय शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों और स्कूलों को भी प्लास्टिक मुक्त रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. यही नहीं, विभागीय बैठकों सेमिनार और कार्यशाला में भी प्लास्टिक से बनी चीजों को पूरी तरह प्रतिबंध किया गया है. इसके मद्देनजर डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी की तरफ से आज आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें- कौन बनेगा मुख्यमंत्री? रेखा आर्य ने धामी के नाम का खुलकर किया समर्थन, कही ये बात