देहरादूनः देश के अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर देहरादून में भी पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में GAIL गैस लिमिटेड अब घरेलू और औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी गैस की सप्लाई करेगा. वहीं, ये एलपीजी से करीब 10 फीसदी किफायती भी होगा. साथ ही उपभोक्ता PNG कनेक्शन के लिए अलग-अलग तरह से पंजीकरण करा सकते हैं.
बता दें कि अभी तक राजधानी देहरादून में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अब पहली बार पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के जरिए लोगों के घरों में गैस पहुंचाई जाएगी. शहर के ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पीएनजी गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए गेल गैस लिमिटेड ने कई विकल्प के तहत काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही पंजीकरण की राशि को भी हटा दिया है.
ये भी पढ़ेंः 2024 तक शुरू हो जाएगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, 12 स्टेशनों के नाम घोषित
पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता अलग-अलग तरह से पंजीकरण करा सकते हैं. जहां उपभोगताओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का भी विकल्प है, वहीं, गेल की ओर से घर-घर जाकर भी पीएनजी गैस कनेक्शन का पंजीकरण किया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर कैंप भी लगाए जाएंगे.
गेल गैस लिमिटेड के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) वी गौतम ने बताया कि गेल का लक्ष्य आने वाले 8 सालों में प्रदेश में तीन लाख पीएनजी कनेक्शन देने है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 15 सौ 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. साथ ही कहा कि शुरुआती दौर में देहरादून की अलग-अलग चयनित आवासीय कॉलोनियों में PNG पाइप लाइन बिछाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड: उत्तराखंड में घमासान शुरू, जानिए आखिर क्या रहेगा बोर्ड का स्वरूप
पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन के फायदे-
- बार-बार सिलेंडर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- निरंतर आपूर्ति.
- उपयोग के अनुसार ही भुगतान करना होगा .
- LPG के मुकाबले पर्यावरण अनुकूल ईंधन.
- इसमें मिलावट की संभावना नहीं रहेगी.