देहरादून: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के रेटों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन आज देहरादून और हलद्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे लोगों के जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. वहीं हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.92 और डीजल का मूल्य भी 68.51 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. वहीं राजधानी में बीते पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं.हरिद्वार की बात करें तो आज पेट्रोल 76.44 और डीजल 68.02 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पढ़ें-इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लीला बाजार, ग्रीटिंग कार्ड्स बने इतिहास
हरिद्वार में आज जहां पेट्रोल के दाम में 19 पैसे की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल के दाम में 30 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी की बात करें तो आज वहां पेट्रोल के दाम 76.42 और डीजल 68.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आज शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.