देहरादून: राजधानी देहरादून में आज डीजल पेट्रोल के दामों में मामूली इजाफा हुआ है. लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि चुकाना पड़ेगा. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के कितने हैं दाम?
देहरादून में डीजल के दाम में 34 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. तो वहीं पेट्रोल के दाम में 16 पैसे का इजाफा हुआ है. राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम आज ₹76.52/लीटर हैं. तो वहीं 18 दिसंबर को पेट्रोल ₹76.36/लीटर बिका. अगर डीजल की बात करें तो 18 दिसंबर को डीजल ₹66.39/लीटर बिका, जबकि आज ₹66.73/लीटर है.
बात करें धर्मनगरी हरिद्वार की तो यहां पेट्रोल के दाम में 60 पैसे वृद्धि और डीजल के दाम में 25 पैसे की वृद्धि हुई है. हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम ₹76.04/लीटर है. तो वहीं डीजल ₹66.09/लीटर बिक रहा है. बात करें 18 दिसंबर की तो हरिद्वार में कल डीजल के दाम ₹65.84/लीटर और पेट्रोल के दाम ₹75.44/लीटर रहे.
पढ़ें- फिर मुश्किल में पड़े विधायक चैंपियन, HC ने गिरफ्तारी पर रोक की याचिका को किया खारिज
काशीपुर में डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. काशीपुर में डीजल ₹66.32/लीटर है, जबकि पेट्रोल ₹76.25/ लीटर बिक रहा है.