ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति, सीएम ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ - उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवा

बैठक में हेलीकॉप्टर सेवाओं के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुआ है. इस दौरान एक डबल और सिंगल इंजन हेलीकाप्टर खरीदने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी.

uttarakhand news
uttarakhand news
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 8:24 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम आवास पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की छठवीं बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाइन अनुमति हेतु सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया.

अब हेली कम्पनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेना आसान होगा. इसके लिए शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जायेगा. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. https://ucada.uk.gov.in/ के जरिये परमिशन सीधे उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से मिलेगी. पहले इसके लिए संबंधित जिले से अनुमति लेनी पड़ती थी, अब जिलास्तरीय अधिकारियों को इसकी सिर्फ सूचना देनी होगी. परमिशन सीधे युकाडा से ही मिलेगी.

पढ़ें- दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का सर्वजन स्वराज पार्टी ने किया समर्थन, किसान हुए मुखर

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक कार्यों के लिए सिविल एविएशन के व्यवस्थित और सर्वांगीण विकास के लिए एक कम्पनी का गठन किया जायेगा. सिविल एविएशन के वाणिज्यिक कार्यों के सम्पादन, नियंत्रण एवं नियामक की भूमिका निदेशालय स्तर से संपादित की जाएंगी.

राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा और मेडिकल इमरजेंसी (हेली एंबुलेंस) की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय वायुयान बी-200 के स्थान पर एक डबल इंजन और एक सिंगल इंजन हेलीकाप्टर खरीदने पर सहमति बनी है. सहस्त्रधारा हेलीड्रोम का सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम आवास पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की छठवीं बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाइन अनुमति हेतु सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया.

अब हेली कम्पनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेना आसान होगा. इसके लिए शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जायेगा. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. https://ucada.uk.gov.in/ के जरिये परमिशन सीधे उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से मिलेगी. पहले इसके लिए संबंधित जिले से अनुमति लेनी पड़ती थी, अब जिलास्तरीय अधिकारियों को इसकी सिर्फ सूचना देनी होगी. परमिशन सीधे युकाडा से ही मिलेगी.

पढ़ें- दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का सर्वजन स्वराज पार्टी ने किया समर्थन, किसान हुए मुखर

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक कार्यों के लिए सिविल एविएशन के व्यवस्थित और सर्वांगीण विकास के लिए एक कम्पनी का गठन किया जायेगा. सिविल एविएशन के वाणिज्यिक कार्यों के सम्पादन, नियंत्रण एवं नियामक की भूमिका निदेशालय स्तर से संपादित की जाएंगी.

राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा और मेडिकल इमरजेंसी (हेली एंबुलेंस) की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय वायुयान बी-200 के स्थान पर एक डबल इंजन और एक सिंगल इंजन हेलीकाप्टर खरीदने पर सहमति बनी है. सहस्त्रधारा हेलीड्रोम का सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.