ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के कारण सड़क पर गिर रहा मलबा, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - अवैध खनन

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं.

मलबे से परेशान लोग.
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 2:17 PM IST

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.

मलबे से परेशान लोग.

बता दें कि LBS अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. जिसके चलते लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बारिश के कारण शिव कॉलोनी के पास सड़क पर मलबा गिर रहा है. जिसके चलते सड़क का अधिकांश हिस्सा दलदल में तब्दील हो चुका है. लिहाजा, सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की है लेकिन, कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क पर गिरने वाले मलबे का तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला जाता तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

वहीं, इस मामले में फोन पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधीयाल ने बताया कि विभाग सड़क पर आ रहे मलबे को समय-समय पर हटाया जा रहा है. दोषी के खिलाफ विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

undefined

जबकि, अवैध निर्माण को लेकर डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सड़क पर आ रहे मलबे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है.

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.

मलबे से परेशान लोग.

बता दें कि LBS अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. जिसके चलते लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बारिश के कारण शिव कॉलोनी के पास सड़क पर मलबा गिर रहा है. जिसके चलते सड़क का अधिकांश हिस्सा दलदल में तब्दील हो चुका है. लिहाजा, सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की है लेकिन, कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क पर गिरने वाले मलबे का तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला जाता तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

वहीं, इस मामले में फोन पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधीयाल ने बताया कि विभाग सड़क पर आ रहे मलबे को समय-समय पर हटाया जा रहा है. दोषी के खिलाफ विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

undefined

जबकि, अवैध निर्माण को लेकर डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सड़क पर आ रहे मलबे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है.

Intro:मसूरी में सड़क पर मलबा आने से लोग परेशान
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी के लाइब्रेरी चौक से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकैडमी रोड पर शिव कॉलोनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के ऊपर चल रहे अवैध खनन और निर्माण के कारण मलबा लगातार मुख्य सड़क पर आने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है और बारिश होने से मलवा दलदल के रूप में सड़क पर बह रहा है जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोपहिया वाहन दलदल में फंस कर गिर रहे हैं जिससे कई लोग चोटिल हो चुके हैं परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिससे लोगों में अधिकारियों के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है


Body:स्थानीय निवासी रविंद्र रावत प्रवीण धनाई राजेंद्र सिंह रोहिल्ला और अजय टम्टा ने कहा कि मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण अकैडमी रोड पर शिव कॉलोनी के पास सड़क के ऊपर से मलवा दलदल के रूप में बह कर मुख्य सड़क पर आ रहा है जिस से करीब 1 किलोमीटर सड़क पर मलबा दलदल के रूप में बह रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी के साथ फिसलन बढ़ गई है जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतें आ रही है इसे सड़क पर चलते हुए कई बार बच्चों के कपड़े और जूते खराब हो रहे हैं वह दुपहिया वाहन चालको को भी भारी दिक्कतें पेश आ रही है कई बार दोपहिया वाहन फिसल कर गिर गए जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए परंतु ना तो राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और वन विभाग के साथ जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि आईएएस एकेडमी रोड होने के कारण सइस मार्ग से कई अधिकारी रोज आते जाते हैं परंतु किसी को रोड में आ रहा मलवा नजर नहीं आ रहा है वह कई बार इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की गई है परंतु लापरवाही अधिकारी इस ओर देखने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि अगर जल्द सड़क पर आ रहे मलवे और अनधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माण को रोका नहीं गया तो क्षेत्र के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे


Conclusion:राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधीयाल ने फोन के द्वारा बताया कि विभाग द्वारा सड़क पर आ रहे मलवे को समय-समय पर हटाया जा रहा है वहीं जिन लोगों के द्वारा खनन कर मलवा सड़क पर डाला जा रहा है उन पर भी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है वन विभाग डीएसओ कहकशा नसीम ने भी फोन पर बताया कि उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सड़क पर आ रहे मलबे की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं और जिनके द्वारा खनन कर मलवा सड़क पर डाला जा रहा है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.