देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने पर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने कर्फ्यू ढील में मिली छूट का फायदा उठाया और दुकानों में जमकर खरीदारी की. सबसे ज्यादा खाद्य सामग्री और किराना की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया. वहीं, कर्फ्यू ढील की समय सीमा पूरा होने पर पुलिस ने सख्ती से दुकानों को बंद करवाया.
बता दें कि बीती शुक्रवार को देहरादून में किराना, राशन व परचून की सभी दुकानों को 12 बजे तक के लिए खोला गया था. दुकान खुलते ही भारी संख्या में लोग किराना की दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए. देहरादून की सबसे व्यस्ततम रहने वाला थोक बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, झंडा बाजार जैसे मुख्य राशन-खाद्य सामग्री की दुकानों में सुबह से ही भारी संख्या में लोग कतार लगाकर सामान खरीदते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश एम्स में अभीतक ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत, 56 मरीजों का चल रहा इलाज
किराना बाजार को समय से बंद कराने में जुटे रहे पुलिस जवान
देहरादून के हनुमान चौक से लगे सभी किराना राशन की दुकानों को तय समय अनुसार 12 बजे से पहले बंद कराने के लिए कोतवाली पुलिस लाउडस्पीकर से अपील करती नजर आई. वहीं, तंग गलियों में थोक की दुकानों को भी समय से बंद कराने के चलते घुड़सवार पुलिस कर्मी गश्त लगाकर समय से बाजार को बंद कराने में जुटे रहे.
कोरोना को लेकर जागरूकता में आया सकारात्मक असर
देहरादून में कोरोना के खतरे से सतर्क होकर लोग पहले के मुकाबले ज्यादा एहतियात बरतते भी नजर आए. लोग मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. उधर, पुलिस की अलग-अलग टीमें भी सार्वजनिक स्थानों में अब पहले से ज्यादा सख्ती बरत रही है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.