ऋषिकेशः बदरीनाथ रोड के चंद्रभागा पुल के पास एक बहुमंजिला इमारत बन रही है. आरोप लगाया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है. आरोप है कि ये इमारत बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री की है, इसीलिए प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यमंत्री अपनी पत्नी के नाम पर चंद्रभागा पुल के पास इस इमारत का निर्माण कार्य कर रहे है. आज भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार और विरोध कर रहे लोगों के बीच में तीखी नोक झोंक हो गई थी.
दरअसल, आज अवैध भवन निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोग और कांग्रेसी सड़कों पर उतरे. इस दौरान कांग्रेसियों ने अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत बनाने का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान तीखी बहस भी देखने को मिली. पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया. वहीं, इमारत का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने उनके साथ बातचीत कर नक्शा दिखाया, लेकिन लोगों ने आरोप लगाया कि नक्शा बेसमेंट दो मंजिल का पास है. जबकि, इमारत में छठी मंजिल पर लिंटर डालने की तैयारी की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में माफिया ने 25 बीघा सरकारी जमीन पर कर दी प्लॉटिंग, जलस्रोत को भी कब्जाया, प्रशासन मौन!
उनका आरोप था कि हरेला पर्व की छुट्टी होने का फायदा उठाकर लिंटर डालने के साथ ही इमारत में निर्माण कार्य किया जा रहा है. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि दो मंजिल का नक्शा पास करा कर बहुमंजिला इमारत खड़ी की जा रही है. जिससे इमारत के आस पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमडीडीए सत्ता पक्ष के दबाव में इमारत के मालिक पर इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहा है क्योंकि उसका दबदबा बीजेपी के साथ संघ में है.
महिला पार्षद से बदसलूकी का आरोपः कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने एमडीडीए के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई करने वाली एमडीडीए रसूख के आगे झुकी हुई नजर आ रही है. मौके पर स्थानीय पार्षद शकुंतला शर्मा के बेटे नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि इमारत के निर्माण कार्य के विरोध करने पर उनकी माता शकुंतला शर्मा के साथ बदसलूकी भी की गई है.
ये भी पढ़ेंः MDDA ने अवैध निर्माण पर नहीं की कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे लोग, खुद रुकवाया काम
कई बार हो चुकी शिकायत, कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रहा कोईः उनका कहना है कि स्थानीय पार्षद के साथ लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. इतना ही नहीं डीएम दरबार के अलावा सीएम पोर्टल तक इस अवैध निर्माण की शिकायत हो चुकी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा पा रहा है. उधर, प्रशासन की टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया है. खुद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं.
क्या बोले एसडीएम? ऋषिकेश एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पहले भी कई बार काम रुकवाया गया है. आज भी निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है. इमारत के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है. यदि दस्तावेज दिखाए बगैर नियमों के विरुद्ध इमारत का निर्माण किया गया तो मालिक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.