देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार और देहरादून नगर निगम ने मानव श्रृंखला बना कर लोगों को संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मानव श्रृंखला बनाने को लेकर कई चौक-चौराहे को जीरो जोन घोषित किया गया था, बावजूद इसके जबरन लोग गाड़ियां लेकर जीरो जोन पहुंचे. जिससे करीब पांच घंटे तक शहर में जाम लगा रहा.
देहरादून में रुट डायवर्ट करने से लोग भटकते रहे. इस दौरान कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया. निगम और देहरादून पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने ऐसा प्लान तैयार किया है, जिससे लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी, लेकिन ऐसी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत की पत्नी को टक्कर देंगी अंजू लुंठी, कांग्रेस हाईकमान ने लगाई मुहर
बता दें, उत्तराखंड राज्य में पहली बार सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने और लोगों को जागरूक करने को लेकर इतने बड़े स्तर पर मानव श्रृंखला बनाई गई ताकि लोग जागरुक हों. मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया गया, जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.