ETV Bharat / state

मसूरी के लंढौर बाजार में खुले में बह रहा सीवरेज का पानी, लोगों ने की जल्द निजात दिलाने की मांग - नगर पालिका मसूरी

मसूरी के लंढौर बाजार में सीवरेज और गंदगी की समस्या लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है. वहीं नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि मामले सामने आया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर जांच कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 12:48 PM IST

मसूरी: नगर पालिका मसूरी में लंढौर बाजार उपेक्षा का दंश झेल रहा है. वहीं मसूरी लंढौर बाजार साउथ रोड पर लोग खुले में बहते सीवरेज और गंदगी से परेशान हैं. साउथ रोड पर जगह-जगह पर बने सीवरेज मेनहोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस कारण सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं. कई लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं, परंतु ना तो इस ओर प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रही है. इससे लोगों में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.

mussoorie
खुले में बह रहा सीवर का गंदा पानी

लोगों की बढ़ी परेशानियां: स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंढौर साउथ रोड में फैली गंदगी और खुले में बहते सीवरेज को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि क्षेत्र में रह रहे लोग गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानियों को झेल रहे हैं. क्षेत्र में कई घरों के सीवरेज पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं और सड़क चलते लोग गंदगी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी साउथ रोड का हाल बदहाल है. काफी समय से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है. नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय भी गंदगी से पटा हुआ है. कहा कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए नाले के निर्माण में लगाए जा रहे हैं, परंतु मूलभूत सुविधाओं के नाम पर मसूरी में कुछ नहीं हो रहा है, जो दुर्भाग्य है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए.
पढ़ें-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने भेजा जेल, तंबू भी हटाया

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: मसूरी नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने बताया कि उनको साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज, क्षतिग्रस्त चैंबर और क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की शिकायत मिली है. जिसको लेकर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है. जो लोग खुले में सीवरेज और गंदगी करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर नोटिस दिया जा रहा है. अगर उसके बाद भी उनके द्वारा बहते सीवर और सीवरेज पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संबंधित विभागों से क्षतिग्रस्त सीवरेज के चैंबर को ठीक किए जाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है.

मसूरी: नगर पालिका मसूरी में लंढौर बाजार उपेक्षा का दंश झेल रहा है. वहीं मसूरी लंढौर बाजार साउथ रोड पर लोग खुले में बहते सीवरेज और गंदगी से परेशान हैं. साउथ रोड पर जगह-जगह पर बने सीवरेज मेनहोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस कारण सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं. कई लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं, परंतु ना तो इस ओर प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रही है. इससे लोगों में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.

mussoorie
खुले में बह रहा सीवर का गंदा पानी

लोगों की बढ़ी परेशानियां: स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंढौर साउथ रोड में फैली गंदगी और खुले में बहते सीवरेज को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि क्षेत्र में रह रहे लोग गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानियों को झेल रहे हैं. क्षेत्र में कई घरों के सीवरेज पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं और सड़क चलते लोग गंदगी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी साउथ रोड का हाल बदहाल है. काफी समय से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है. नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय भी गंदगी से पटा हुआ है. कहा कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए नाले के निर्माण में लगाए जा रहे हैं, परंतु मूलभूत सुविधाओं के नाम पर मसूरी में कुछ नहीं हो रहा है, जो दुर्भाग्य है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए.
पढ़ें-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने भेजा जेल, तंबू भी हटाया

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: मसूरी नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने बताया कि उनको साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज, क्षतिग्रस्त चैंबर और क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की शिकायत मिली है. जिसको लेकर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है. जो लोग खुले में सीवरेज और गंदगी करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर नोटिस दिया जा रहा है. अगर उसके बाद भी उनके द्वारा बहते सीवर और सीवरेज पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संबंधित विभागों से क्षतिग्रस्त सीवरेज के चैंबर को ठीक किए जाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.