देहरादून: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश लॉकडाउन के तीसरे दौर से गुजर रहा है. इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से रियायतें दी गईं हैं. लॉकडाउन 3.0 में देश को तीन जोन में बांटा गया है. ये जोन रेड, ग्रीन और ऑरेंज हैं. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले अन्य राज्यों की तुलना में संतुलित स्थिति में नजर आ रहा है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी परसेंटेज 70% से अधिक है. प्रदेश के हॉटस्पॉट इलाकों की बात करें तो पहले कंटेनमेंट जोन 21 थे जो मौजूदा समय में घटकर 7 हो गए हैं. इनमें देहरादून में 5, हरिद्वार में एक और उधम सिंह नगर में मात्र एक हॉटस्पॉट एरिया है.
ये भी पढ़ें: उधम सिंह नगर में मिले चार और कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 67
वहीं, देहरादून को ग्रीन जोन में शामिल कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ व्यापारी वर्ग भी लोगों को जागरुक कर लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में देहरादून ग्रीन जोन में शामिल हो सकता है.
उधर, व्यापारियों ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि रोटेशन के आधार पर अलग-अलग दुकानों के खुलने से व्यापारी वर्ग को भी फायदा हो सकता है और जनता को भी राहत मिल सकती है. देहरादून शहर को ग्रीन जोन में शामिल कराने के लिए व्यापारियों ने दुकानों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ यूं मिली विदाई
ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि देहरादून शिक्षित शहरों में एक है. ऐसे में दून के लोग संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए एहतियात बरत रहे हैं और संतुलित जीवन शैली अपना रहे हैं. ताकि देहरादून की फिजाओं में फिर से पुराने रंग वापस आ सकें.