देहरादून: देश के पांच राज्यों से होते हुए गो रथ यात्रा उत्तराखंड पहुंची. इस रथ यात्रा का मकसद आवारा घूमते गोवंश की सुरक्षा के लिए जन जागरण करना है. इसके अलावा यात्रा के माध्यम से गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने की भी मांग सरकार से की जा रही है.
देहरादून इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का केंद्र बन रहा है. इस कड़ी में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के देहरादून कार्यक्रम के बाद अब पांच राज्यों से होकर गोरथ यात्रा देहरादून पहुंची है. इस रथ यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश से की गई थी, इसके बाद कुल पांच राज्यों से होते हुए यात्रा उत्तराखंड के देहरादून पहुंची, जहां से हरिद्वार में यात्रा का समापन किया जाएगा. इस यात्रा को मध्य प्रदेश से शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, हरियाणा और पंजाब के बाद हिमाचल लाया गया जिसके बाद अब यह यात्रा देहरादून पहुंचकर हरिद्वार में यात्रा का समापन किया जाएगा.
गो रथ यात्रा का मकसद गोवंश को सुरक्षित करना है, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रथ यात्रा के दौरान सड़कों पर आवारा गोवंश को लेकर चिंता जताई जा रही है और लोगों को गोवंश के सनातनी धर्म में महत्व की जानकारी भी दी जा रही है. कोशिश यह है कि गोवंश को सड़कों से सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए और जो लोग इन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं उन्हें इसको लेकर जागरूक किया जाए. जन जागरण से जुड़े लोगों का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर यह यात्रा विभिन्न राज्यों में खुले घूम रहे गोवंश की समस्या को खत्म करने के लिए अपना प्रयास कर रही है.
पढ़ें-सड़कों पर गोवंश छोड़ा तो डेयरी संचालकों की खैर नहीं, नगर निगम ने जारी किया नया फरमान
खास बात यह है कि देहरादून में पहुंची रथ यात्रा का हरिद्वार में समापन किया जाएगा और इसके बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ा आयोजन करते हुए गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए भी प्रयास होगा. रथ यात्रा में शामिल मोहन काला कहते हैं कि दिल्ली में होने वाले आयोजन के लिए तैयारी चल रही है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और इसके जरिए केंद्र सरकार से यह मांग की जाएगी की गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाए.