ETV Bharat / state

जल प्रलयः PCC चीफ प्रीतम सिंह आज पहुंचेंगे चमोली, आपदाग्रस्त इलाकों का करेंगे दौरा - देहरादून जल प्रलय लेटेस्ट न्यूज

चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही हुई है. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

pritam-singh
pritam-singh
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:41 AM IST

देहरादून: जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदीं पर बना बांध टूट गया. बांध टूटने से नदी में मलबा के आने से जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ आ गई. इस जलप्रलय में 170 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई. बीते रोज से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. इस घटना पर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने भी दुख प्रकट किया है. वे आज चमोली के रैणी गांव पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे.

प्रीतम सिंह ने चमोली जिले के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से आई दैवीय आपदा में में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान के बारे में प्रीतम सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना में नुकसान की जानकारी ली और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को यथासंभव सहायता के दिशा निर्देश दिए. प्रीतम सिंह ने प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने और घायलों को उचित उपचार दिए जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों को उचित स्थान पर शीघ्र विस्थापित किए जाने की मांग की है.

पढ़ेंः उत्तराखंड त्रासदी: जानिए क्यों टूटते हैं ग्लेशियर, कैसे आती है तबाही

उधर, चमोली जनपद में आई दैवीय आपदा के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. साथ ही पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह आज आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे.

देहरादून: जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदीं पर बना बांध टूट गया. बांध टूटने से नदी में मलबा के आने से जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ आ गई. इस जलप्रलय में 170 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई. बीते रोज से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. इस घटना पर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने भी दुख प्रकट किया है. वे आज चमोली के रैणी गांव पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे.

प्रीतम सिंह ने चमोली जिले के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से आई दैवीय आपदा में में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान के बारे में प्रीतम सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना में नुकसान की जानकारी ली और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को यथासंभव सहायता के दिशा निर्देश दिए. प्रीतम सिंह ने प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने और घायलों को उचित उपचार दिए जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों को उचित स्थान पर शीघ्र विस्थापित किए जाने की मांग की है.

पढ़ेंः उत्तराखंड त्रासदी: जानिए क्यों टूटते हैं ग्लेशियर, कैसे आती है तबाही

उधर, चमोली जनपद में आई दैवीय आपदा के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. साथ ही पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह आज आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.