ETV Bharat / state

पिटकुल के एमडी का पीसी ध्यानी ने संभाला चार्ज, गिनाई प्राथमिकताएं - पिटकुल के एमडी का पीसी ध्यानी ने संभाला चार्ज

पिटकुल में पीसी ध्यानी को एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आज पीसी ध्यानी ने पिटकुल के निदेशक का पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.

Etv Bharat
पिटकुल के एमडी का पीसी ध्यानी ने संभाला चार्ज
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड के एमडी पीसी ध्यानी ने आज चार्ज संभाल (MD PC Dhyani took charge) लिया है. पीसी ध्यानी ने विभाग में प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करने को अपनी प्राथमिकता बताया है. जिसे देखते हुए उन्होंने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर करते हुए तमाम योजनाओं में तेजी लाने की बात कही.

उत्तराखंड में पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी पीसी ध्यानी (Pitkul Managing Director PC Dhyani) ने आज संभाल ली. इसके साथ ही जिम्मेदारी संभालने के साथ पीसी ध्यानी ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में मौजूदा स्थितियों को जाना.

पढे़ं-पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी, अनिल यादव अवमुक्त

बता दें कि पीसी ध्यानी पिटकुल में एमडी एचआर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब शासन ने उन्हें प्रबंध निदेशक की भी अधिक जिम्मेदारी दी है. प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा उनकी प्राथमिकता योजनाओं को समय से आगे बढ़ाने की है. प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन 132 केवी पिथौरागढ़ चंपावत लाइन, बिंदाल पुरकुल लाइन, तपोवन पीपलकोटी लाइन, पीपलकोटी श्रीनगर परियोजना, 220 केवी उप संस्थान बरम, l&t बरहम लाइन की समस्याओं को फौरन दूर करने और समय से इन परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही.

पढे़ं- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा

उधर एडीबी पोषित प्रस्तावित परियोजनाएं, जिसमें 400 केवी उप संस्थान लंढौरा, 220 केवी उप संस्थान सेलाकुई और मंगलौर, 132 केवी उप संस्थान लोहाघाट, आरा घर, धोला खेड़ा, खटीमा और सरवन खेड़ा, पिथौरागढ़-चंपावत लाइनों के समयबद्ध रूप से पूरा किए जाने के भी प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए.

देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड के एमडी पीसी ध्यानी ने आज चार्ज संभाल (MD PC Dhyani took charge) लिया है. पीसी ध्यानी ने विभाग में प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करने को अपनी प्राथमिकता बताया है. जिसे देखते हुए उन्होंने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर करते हुए तमाम योजनाओं में तेजी लाने की बात कही.

उत्तराखंड में पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी पीसी ध्यानी (Pitkul Managing Director PC Dhyani) ने आज संभाल ली. इसके साथ ही जिम्मेदारी संभालने के साथ पीसी ध्यानी ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में मौजूदा स्थितियों को जाना.

पढे़ं-पीसी ध्यानी को मिली पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी, अनिल यादव अवमुक्त

बता दें कि पीसी ध्यानी पिटकुल में एमडी एचआर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब शासन ने उन्हें प्रबंध निदेशक की भी अधिक जिम्मेदारी दी है. प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा उनकी प्राथमिकता योजनाओं को समय से आगे बढ़ाने की है. प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन 132 केवी पिथौरागढ़ चंपावत लाइन, बिंदाल पुरकुल लाइन, तपोवन पीपलकोटी लाइन, पीपलकोटी श्रीनगर परियोजना, 220 केवी उप संस्थान बरम, l&t बरहम लाइन की समस्याओं को फौरन दूर करने और समय से इन परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही.

पढे़ं- पिथौरागढ़ आपदा: काली नदी में बनी 2 किलोमीटर लंबी झील, राहत-बचाव कार्यों की CM कर रहे समीक्षा

उधर एडीबी पोषित प्रस्तावित परियोजनाएं, जिसमें 400 केवी उप संस्थान लंढौरा, 220 केवी उप संस्थान सेलाकुई और मंगलौर, 132 केवी उप संस्थान लोहाघाट, आरा घर, धोला खेड़ा, खटीमा और सरवन खेड़ा, पिथौरागढ़-चंपावत लाइनों के समयबद्ध रूप से पूरा किए जाने के भी प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.