देहरादून: उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है. अलग अलग जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विषेश तैयारियां की गई है. पूरे प्रदेश में पटवारी-लेखपाल के 563 पदों के लिए परीक्षा हो रही है. पटवारी परीक्षा के लिए प्रदेश में 498 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र देहरादून में बनाए गए हैं. सबसे कम सात परीक्षा केंद्र बागेश्वर में बनाए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों की अगर बात करें तो उसे लेकर भी पुलिस प्रशसान ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. बड़े जिलों को सुरक्षा के लिहाज से अलग अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है. सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर चेंकिग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों में भेजा जाएगा. प्रदेश के अलग अलग जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर क्या तैयारियां हैं आइये एक नजर डालते हैं.
उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों में फ्री बस सेवा: बता दें उत्तराखंड में हो रहे पेपर लीक मामले के बाद पटवारी लेखपाल की आज की परीक्षा बड़ी सुरक्षा के इंतजामात के साथ हो रहे हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त फ्री बस सेवा की सुविधा की है. इसके साथ ही नकल रोकने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून में 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास का प्रावधान रखा है. पूरे प्रदेश भर में पटवारी लेखपाल की परीक्षा हो रही है जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है.
देहरादून में 75 परीक्षा केंद्र : देहरादून में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रो पर पुलिस का सख्त पहरा है. पटवारी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए देहरादून जिले के तीन सुपर जोन, 8 जोन, 14 सेक्टर, 72 सब सेक्टर में विभाजित किया है. सुपर जोन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, जोन का प्रभार क्षेत्राधिकारी और सेक्टरों में थाना प्रभारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है.परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों चेकिंग खुद पुलिसकर्मी करेंगे. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन और घड़ी आदि को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
पढ़ें- Anti Copying Law in Uttarakhand: नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत, उठ रहे कई सवाल
8 जोन और 13 सेक्टरों में में बंटा हरिद्वार जिला: हरिद्वार जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा के कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें 20,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष तैयारी की है. परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग होगी. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा के दौरान न केवल परीक्षा केंद्र या उसके आसपास बल्कि पूरे जनपद में धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों को कुल 8 जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है. 1 दिन पहले रात से ही इन केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.
पौड़ी में भी तैयारियां पूरी: पटवारी-लेखपाल भर्ती लेकर पौड़ी जनपद के 3 शहरों में 40 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 13416 अभ्यर्थी शामिल होंगे. लिखित परीक्षा को पौड़ी में शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए डीएम डॉ आशीष चौहान ने एसएसपी समेत सदर तहसील, कोटद्वार और श्रीनगर के उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर शहरों के परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा की गोपनीयता व नकलविहीन करने के निर्देश दिये. जनपद में कुल 13416 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा पौड़ी, कोटद्वार और श्रीनगर में आयोजित की जा रही है. कोटद्वार में 20, श्रीनगर में 12 तथा पौड़ी में 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. सभी 40 परीक्षा केन्द्रों पर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम को तैनात किया गया है.
पढ़ें- Patwari Recruitment Exam: पुलिस ने देहरादून को 8 जोन में बांटा, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी तैयारियां पूरी: पटवारी/ लेखपाल भर्ती को लेकर नैनीताल और पिथौरागढ़ पुलिस की भी नकलचियों व नकल माफिया पर पैनी नजर है. पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया पूरे जिले में 66 परीक्षा केंद्र हैं. जिन पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे. साथ ही परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की पर्याप्त चेकिंग भी की जाएगी. एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं.जनपद में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 7141 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की चेकिंग दो चरणों में की जायेगी.