ETV Bharat / state

जन औषधि केंद्र नहीं खुलने से मरीज परेशान, 20 रुपए की दवा के लिए 30 किमी की दौड़ - Pradhan Mantri Jan Aushadhi Center

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) साहिया में अभीतक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र नहीं खुला है. जिससे मरीजों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों को 20 रुपए की दवाई के लिए 30 किमी दूर विकासनगर जाना पड़ता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 9:32 AM IST

विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) साहिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र न खुलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसेक कारण मरीजों को दवा खरीदने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा हैं.

जन औषधि केंद्र नहीं खुलने से मरीज परेशान

प्रधानमंत्री ने गांव और कस्बों के अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए बड़े स्तर पर पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया गया था, लेकिन सीएचसी साहिया के मरीज इस सुविधा से वंचित है. हालांकि यहां जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एक व्यक्ति ने आवेदन किया गया था, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र नहीं खोला गया. जिसकी खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतान पड़ रहा है. वैसे तो मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां हॉस्पिटल में ही उपलब्ध हो जाती है. बावजूद इसके कुछ दवाइयां डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से लिखने को विवश होना पड़ता है. ऐसे में मरीज साहिया क्षेत्र से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद विकासनगर के प्राइवेट मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदने को मजबूर है.

पढ़ें: टिहरी: 47 किलो डोडा पोस्ट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

एक ग्रामीण को चोट लगने पर सीएचसी साहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर अस्पताल से निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई. लेकिन एक दवा बाहर से लिखी गई, जिसके लिए चोटिल मरीज के भाई हरि सिंह को साहिया से विकासनगर जाना पड़ा. हरि सिंह ने कहा कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला होता तो 20 रुपए की दवा के लिए उन्हें 30 किलोमीटर दूर विकासनगर के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ती. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलना चाहिए. ताकि क्षेत्र के मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके.

सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन को सीएमओ कार्यालय अग्रसारित किया गया. पता करने पर बताया गया कि वहां से स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर आवेदन करता को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अस्पताल में जगह उपलब्ध करा दी जाएगी.

विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) साहिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र न खुलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसेक कारण मरीजों को दवा खरीदने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा हैं.

जन औषधि केंद्र नहीं खुलने से मरीज परेशान

प्रधानमंत्री ने गांव और कस्बों के अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए बड़े स्तर पर पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया गया था, लेकिन सीएचसी साहिया के मरीज इस सुविधा से वंचित है. हालांकि यहां जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एक व्यक्ति ने आवेदन किया गया था, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र नहीं खोला गया. जिसकी खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतान पड़ रहा है. वैसे तो मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां हॉस्पिटल में ही उपलब्ध हो जाती है. बावजूद इसके कुछ दवाइयां डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से लिखने को विवश होना पड़ता है. ऐसे में मरीज साहिया क्षेत्र से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद विकासनगर के प्राइवेट मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदने को मजबूर है.

पढ़ें: टिहरी: 47 किलो डोडा पोस्ट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

एक ग्रामीण को चोट लगने पर सीएचसी साहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर अस्पताल से निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई. लेकिन एक दवा बाहर से लिखी गई, जिसके लिए चोटिल मरीज के भाई हरि सिंह को साहिया से विकासनगर जाना पड़ा. हरि सिंह ने कहा कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला होता तो 20 रुपए की दवा के लिए उन्हें 30 किलोमीटर दूर विकासनगर के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ती. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलना चाहिए. ताकि क्षेत्र के मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके.

सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन को सीएमओ कार्यालय अग्रसारित किया गया. पता करने पर बताया गया कि वहां से स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर आवेदन करता को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अस्पताल में जगह उपलब्ध करा दी जाएगी.

Last Updated : Mar 18, 2021, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.