ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन, DGP ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Parade organized in police line on National Unity Day देहरादून में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया. उत्तराखंड एसडीआरएफ के 3 अधिकारी भी सम्मानित हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:08 PM IST

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन

देहरादून: आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. साथ ही डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके अलावा बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार और मेडल से भी नवाजा गया. वहीं, हल्द्वानी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विधायक सुमित हृदयेश ने शिरकत की.

उत्तराखंड SDRF के 3 अधिकारी सम्मानित: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए एसडीआरएफ के अधिकारी राजीव रावत, शिविरपाल को उत्कृष्ट सेवा पदक और राम सिंह बोरा उप निरीक्षक, तेजपाल सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक: 15 और 25 साल के कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है, जबकि 48 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, उत्कृष्ट विवेचना के लिए हरिओम राज चौहान निरीक्षक हरिद्वार (वर्तमान में देहरादून), शम्भू सिंह सजवाण सेवानिवृत्त उप निरीक्षक और हिमांशु पंत निरीक्षक पिथौरागढ़ को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति, पूर्व CM कोश्यारी ने किया अनावरण

स्थापना दिवस पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: उधमसिंह नगर के श्वान दल में तैनात डॉग हैंडलर हेड कांस्टेबल पीएसी योगेंद्र सिंह रावत और श्वान कैटी (ट्रैकर) को ट्रॉफी समेत प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह पदक सेवा के दौरान कार्यकाल के समय अच्छे कार्य करने पर दिया जाता है. यह पदक किसी कार्य विशेष के लिए नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस बार पहली बार राष्ट्रपति मौजूद रहेंगी और परेड की सलामी लेंगी.

हल्द्वानी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित: हल्द्वानी में राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर बच्चों के लिए क्विज और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, विधायक सुमित हृदयेश ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

ये भी पढ़ें: National Unity Day: अलग-अलग रियासतों के एकीकरण में पटेल की भूमिका अद्वितीय, साम-दाम-भेद-दंड की अपनाई थी नीति

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन

देहरादून: आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. साथ ही डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके अलावा बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार और मेडल से भी नवाजा गया. वहीं, हल्द्वानी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विधायक सुमित हृदयेश ने शिरकत की.

उत्तराखंड SDRF के 3 अधिकारी सम्मानित: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए एसडीआरएफ के अधिकारी राजीव रावत, शिविरपाल को उत्कृष्ट सेवा पदक और राम सिंह बोरा उप निरीक्षक, तेजपाल सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक: 15 और 25 साल के कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है, जबकि 48 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, उत्कृष्ट विवेचना के लिए हरिओम राज चौहान निरीक्षक हरिद्वार (वर्तमान में देहरादून), शम्भू सिंह सजवाण सेवानिवृत्त उप निरीक्षक और हिमांशु पंत निरीक्षक पिथौरागढ़ को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति, पूर्व CM कोश्यारी ने किया अनावरण

स्थापना दिवस पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: उधमसिंह नगर के श्वान दल में तैनात डॉग हैंडलर हेड कांस्टेबल पीएसी योगेंद्र सिंह रावत और श्वान कैटी (ट्रैकर) को ट्रॉफी समेत प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह पदक सेवा के दौरान कार्यकाल के समय अच्छे कार्य करने पर दिया जाता है. यह पदक किसी कार्य विशेष के लिए नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस बार पहली बार राष्ट्रपति मौजूद रहेंगी और परेड की सलामी लेंगी.

हल्द्वानी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित: हल्द्वानी में राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर बच्चों के लिए क्विज और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, विधायक सुमित हृदयेश ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

ये भी पढ़ें: National Unity Day: अलग-अलग रियासतों के एकीकरण में पटेल की भूमिका अद्वितीय, साम-दाम-भेद-दंड की अपनाई थी नीति

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.