ऋषिकेश: तीर्थनगरी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे खांड गांव देर रात एक घर में दो गुलदार देखे गये. दोनों गुलदारों ने एक कुत्ते को निवाला बनाया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें- पहाड़ों की रानी में गहराने लगा पेयजल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
मकान मालिक मालिक विजय लक्ष्मी रावत का कहना है कि गुलदार की धमक के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीण कों रात के समय घर से बाहर निकलने में भी डर बना रहता है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को रोकने की मांग की है. साथ ही कहा है कि कोई ऐसी व्यवस्था करें, जिससे गुलदार रिहायशी इलाकों में न घुस पाएं.
गौरतलब है कि रायवाला क्षेत्र में अक्सर गुलदार दिखने की घटनाएं सामने आती हैं. अभी तक गुलदार कई लोगों को अपना निवाला भी बना चुका है. वहीं, अब खांड गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीण में दहशत का माहौल है.